Site icon SHABD SANCHI

भतीजी को मजदूरी कराने ले गए चाचा-चाची अपहरण के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 5-5 हजार का इनाम

Uncle aunt arrested for kidnapping niece

Uncle aunt arrested for kidnapping niece

Uncle-Aunt arrested for kidnapping niece: नाबालिग भतीजी को मजदूरी कराने के लिए अपने साथ ले जाना चाचा-चाची को महंगा पड़ा है। उन्हें अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पर 5- 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।

जानकारी के अनुसार, सतना जिले के नागौद थाना अंतर्गत ग्राम सितपुरा के कोनी टोला में रहने वाली 17 साल की नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस ने संतोष कुशवाहा (24) और शीला पटेल (30) को गिरफ़्तार किया है। दरअसल नाबालिग भी मजदूरी करती थी और उसके चाचा-चाची भी मजदूरी से अपना गुजारा करते थे। नाबालिग 6 नवंबर 2023 को वह गांव के ही रामसिया लोहार के यहां पोताई के काम की अपनी मजदूरी लेने गई थी लेकिन लौट कर घर नहीं आई। परिजन ने तलाश के बाद नागौद थाना में अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

20 दिन बाद नाबालिग लौट आई अपने घर

वहीं करीब 20 दिन बाद 27 नवंबर को नाबालिग अपने घर लौट आई। उसने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह बुआ के घर गई थी, वहीं से उसके चाचा-चाची उसे अपने साथ ले गए। पहले सतना और फिर चित्रकूट में रखा। इसके कुछ दिन बाद वृंदावन ले गए जहां वे एक आश्रम में रहे। दरअसल चाचा-चाची उसे अपने साथ मजदूरी कराने ले गए थे। लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने नाबालिग के माता-पिता को नहीं दी थी। जिसके चलते उन पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया।

Exit mobile version