Site icon SHABD SANCHI

MP: मुरैना में अवैध शराब पकड़ने निकले चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या

morena news

morena news

Morena Double Murder Case: जानकारी के अनुसार, बंटी को सुबह किसी ने फोन कर बताया कि कोई अवैध शराब लेकर आ रहा है। इस सूचना पर बंटी और उसका भतीजा भोला कार से भाई खां का पुरा गांव के लिए रवाना हुए। वहां पहले से मौजूद अवैध शराब कारोबार से जुड़े प्रदीप तोमर, लुक्का तोमर और ललकी पंडित के साथ उनका विवाद शुरू हो गया।

Morena Double Murder Case: मुरैना के सिहौनिया थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 8 बजे भाई खां का पुरा गांव के पास दो शराब कारोबारियों, बंटी भदौरिया और भोला भदौरिया, की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। शुरुआती खबरों में दावा किया गया था कि दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चलाई, लेकिन बाद में जांच से पता चला कि हत्या किसी तीसरे पक्ष ने की।

दो गुट आपस में भिड़े

जानकारी के अनुसार, बंटी को सुबह किसी ने फोन कर बताया कि कोई अवैध शराब लेकर आ रहा है। इस सूचना पर बंटी और उसका भतीजा भोला कार से भाई खां का पुरा गांव के लिए रवाना हुए। वहां पहले से मौजूद अवैध शराब कारोबार से जुड़े प्रदीप तोमर, लुक्का तोमर और ललकी पंडित के साथ उनका विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान बंटी की ओर से फायरिंग हुई, जिसके जवाब में विरोधी गुट ने भी गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में बंटी और भोला की मौके पर ही मौत हो गई।

अवैध शराब का सिंडिकेट

मुरैना जिले में शराब का ठेका राजा परमार के पास है, लेकिन बंटी भदौरिया अपने भतीजे भोला के साथ मिलकर अवैध शराब का सिंडिकेट चलाता था। दूसरी ओर, प्रदीप तोमर, लुक्का तोमर और ललकी पंडित भी अवैध शराब के कारोबार में शामिल थे। दोनों गुटों के बीच पहले भी कई बार झड़पें हो चुकी थीं, जो इस घटना का कारण बनीं।

कांग्रेस ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल

मध्य प्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मुरैना जैसे संवेदनशील जिले में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सरकार की नाकामी को दर्शाती है।”

पुलिस जांच और कार्रवाई

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में अवैध शराब कारोबार से जुड़े पुराने विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version