Site icon SHABD SANCHI

उज्जैन के साधुओं ने कहा आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत में नही चलेगा, उखाड़ देगे पिच

Sadhus in Ujjain amid statements on IPL participation issue

उज्जैन। बांग्लादेश के खिलाफ अब मध्यप्रदेश के साधु संतों ने आक्रोश दिखाते हुए बड़ी चेतावनी दे दिए है। उन्होने कहा कि अगर आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को उतारा गया तो वे न सिर्फ खेल का विरोध करेगे बल्कि उस पिच को ही उखाड़ फेकेगे, जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ी का उतारा जाएगा। ज्ञात हो कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अन्याय-अत्याचार और दो हिंदुओ की हत्या से भारत में लगातार विरोध हो रहा है। इस विरोध में साधुसंत भी उतर रहे है।

बाला साहेब ने पाकिस्तान के खिलाफ खोद दिया था पिच

संतों ने कहा की भारत के एक राज्य से भी छोटा देश बांग्लादेश हमें आंख दिखा रहा है। क्रिकेट के नाम पर हम उनकी झोली भरे ये नहीं चलेगा। जैसे पहले पाकिस्तान टीम का विरोध करते हुए बाला साहेब ठाकरे ने पिच खोदकर मैच रुकवाया था। वैसा ही इस बार नागा साधु संतो की टोली करेगी।

पिच उखाड़कर फेकेंगे

संतों ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाड़ी आईपीएल खेलने आए तो साधु समाज अब पिच उखाड़ने का काम करेगा। मैच के दौरान हंगामा करेंगे, हम अपनी भाषा में समझायेंगे। आईपीएल में करोड़ों रुपए देकर बांग्लादेश के खिलाडी को खरीदा जा रहा है। इनका बहिष्कार हो, उनको यहां से भगाया जाए।

पीएम से एक्शन लेने की मांग

अखाड़ा परिषद के संतों ने कहा कि छोटा देश बांग्लादेश जहां हिन्दुओं को जलाया जा रहा है। पीएम को एक्शन लेना चाहिए। सरेआम उपद्रव कर रहे है। हिन्दुस्तान में क्रिकेटर की कमी है क्या। देश के उद्योगपति भारत के खिलाड़ियों को प्रमोट करने की जगह बांग्लादेश के खिलाड़ियों को खिला रहे है। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version