Site icon SHABD SANCHI

Ujjain Makeup Artist Suicide Case: ट्रोल्स को बधाई, आपने एक और आर्टिस्ट की जान लेली!

Ujjain Suicide Case

Ujjain Suicide Case

उज्जैन मेकअप आर्टिस्ट सुसाइड केस: सोशल मीडिया में सुबह से उठकर लोगों को ट्रोल करने वालों को बहुत बहुत बधाई. मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहने वाले एक 16 साल के मेकअप आर्टिस्ट ने अपनी जान लेली (Ujjain 16 Year Old Makeup Artist Suicide Case) वह बच्चा सोशल मीडिया ट्रोल्स को मेंटली हैंडल नहीं कर पाया और उसे मौत को गले लगाना ज्यादा आसान लगा.

नाम नहीं ले सकते क्योंकि आत्महत्या करने वाला मेकअप आर्टिस्ट नाबालिग था. वह सिर्फ 16 साल का था. लेकिन उसे सोशल मीडिया में हर उम्र का ट्रोलर ट्रोल करने से बिलकुल भी नहीं झिझकता था. Dark & Dank ट्रोल्स उसे सोशली हेरास करने का एक मौका नहीं छोड़ते थे. हद तो तब पार हो गई जब उसके मरने के बाद भी इन लोगों ने उसका मजाक उडाया।

वो 16 साल का मेकअप आर्टिस्ट सोशल मीडिया इन्फ्युलेन्सर बनना चाहता था. उसके अंदर कंटेंट क्रिएशन का टेलेंट था. वो अपनी मेकअप सिकल्स के वीडियो बनाता। वो खुद ही सजता-संवारता था, कभी-कभी साड़ी पहन कर तो कभी नेल पॉलिस लगाकर रील्स बनाता था. लेकिन उसका टेलेंट ट्रोल्स को बहुत खटकता था. ट्रोल्स उसे बेहद घटिया तरीके से ट्रोल करते थे. मगर अब ट्रोल्स को अपना नया शिकार ढूढ़ना पड़ेगा क्योंकि वो मेकअप अरिस्ट तो फांसी के फंदे पर झूल गया.

उज्जैन मेकअप आर्टिस्ट सुसाइड केस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक ने 12 नवंबर को इस्टाग्राम में एक रील शेयर की थी. इस वीडियो में उसने साड़ी पहनी थी और मेकअप किया था। कैप्शन में लिखा था ”शुभ दीपावली”. इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। उनमे से कई ट्रोल्स ने कॉमेंट किए. ऐसे कॉमेंट की सुनकर किसी का भी दिल टूट जाए.

ट्रोल्स ने उस 16 साल के मेकअप आर्टिस्ट के लिए लिखा

तुझे भाई बोलूं या बहन?

हम लड़कियां क्या मर जाएं?

भाई एक दिन गलती से अपना अकाउंट डिलीट कर दे

इसके माता पिता बताना भूल गए कि ये एक लड़का है

ये तो ऐसे कॉमेंट थे जिन्हे हम आपको दिखा पाए, लेकिन उस नाबालिग के बारे में ऐसी-ऐसी बातें भी लिखी गेन जो हम आपको दिखा नहीं सकते। वो लड़का ट्रोलिंग नहीं सह पाया, अंत में आकर उसने अपना जीवन ख़त्म कर लिया लेकिन उसकी मौत के बाद भी ट्रोलिंग कर सिलसिला जारी रहा.

ट्रोल्स ने उसकी मौत के बाद कॉमेंट किए

लड़का बन के मारा या लड़की बन के

यमराज कन्फ्यूज हो गया होगा

वीक Gen Z

Why Do Sh#it On Social Media, When You Can’t Face Criticism

Faulty Part Return To The Manufacturer

Reboot करना था लेकिन गलती से Switch Off हो गया

इसे तो ऊपर वाला भी एक्सेप्ट नहीं करेगा

The World Is A Better Place Now

अच्छा किया बोर्ड्स के पहले चला गया, ऐसी हरकत की वजह से फेल होता तो बाप खुद मार देता

पुलिस ने क्या कहा?

उज्जैन के नागझिरी थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि 16 साल का एक युवा जो उज्जैन पब्लिक स्कूल में पढता था उसके माता-पिता का तीन साल पहले तलाक हुआ था. वो अपनी मां के साथ रहता था. 21 नवंबर को जब वो घर में अकेला था तभी उसने आत्महत्या कर ली.

Exit mobile version