MP Love Jihad News: उज्जैन के बड़नगर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की दो शादियां हुई थीं। पहली शादी चार साल पहले हुई थी, जो बाद में टूट गई। इसके बाद मोनू खान नामक व्यक्ति ने उसे मुंहबोली बहन बनाया और दो साल पहले उससे शादी कर ली।
Ujjain Love Jihad News in Hindi: उज्जैन की बड़नगर तहसील के गुलाबपुरा गांव में एक महिला की फांसी से मौत के बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। मृतका के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए लव जिहाद और एक मुस्लिम युवक द्वारा प्रताड़ना को कारण बताया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और दो आरोपियों को हिरासत में लिया। प्रशासन ने मुख्य आरोपी के अवैध मकान पर बुलडोजर कार्रवाई भी की।
मुंहबोली बहन बनाकर किया निकाह
बड़नगर की शैलू, पिता सत्यनारायण प्रजापत, का विवाह चार साल पहले धार जिले के बदनावर में हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। इस दौरान गुलाबपुरा निवासी मोनू खां ने शैलू को मुंहबोली बहन बनाया और दो साल पहले उसे बहला-फुसलाकर निकाह कर लिया। मोनू ने शैलू का नाम बदलकर समीरा रख दिया। दोनों जोधपुर में रहने लगे और कुछ महीने पहले गुलाबपुरा लौटे।
परिजनों ने बताई प्रताड़ना की बात
शैलू (उर्फ समीरा) अपने परिजनों के संपर्क में थी और उन्हें बताती थी कि मोनू उसके साथ मारपीट करता है, उसे प्रताड़ित करता है और मुस्लिम रीति-रिवाज अपनाने के लिए मजबूर करता है। परिजनों ने उसे कई बार बुर्के में देखा। एक दिन पहले परिजनों को सूचना मिली कि शैलू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, पांच आरोपी नामजद
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 80(2), 351(3), 3(5) और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 व 5 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पांच आरोपी मोनू खां, सोनू खां, गुड्डू खां, शहनाज बी और तबस्सुम खान को नामजद किया गया। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
अवैध मकान पर बुलडोजर कार्रवाई
प्रशासन ने मुख्य आरोपी मोनू खां के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। मृतका के भाई दिनेश प्रजापत ने बताया कि शैलू की शादी चार साल पहले बदनावर में हुई थी। दो साल बाद मोनू ने उसे बहन बनाकर निकाह किया और उसका नाम समीरा रख दिया। दो दिन पहले शैलू ने परिजनों से पति की प्रताड़ना और मारपीट की शिकायत की थी।
