MP: हिंदू जागरण मंच ने होटल से पकड़ा ‘लव जिहाद’ का आरोपी, जमकर की पिटाई

Ujjain Love Jihad News

Ujjain Love Jihad News: उज्जैन की एक होटल में पश्चिम बंगाल का युवक हरियाणा की महिला के साथ ठहरा था। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

Ujjain Love Jihad News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों की मुहिम जारी है। बुधवार रात महाकाल क्षेत्र के निक्की पैलेस होटल से पश्चिम बंगाल के 38 वर्षीय जमाल इस्लाम को हरियाणा की एक तलाकशुदा महिला के साथ पकड़ा गया। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

होटल ने केवल महिला का आईडी लिया

जमाल इस्लाम (निवासी 24 परगना, पश्चिम बंगाल) महिला को दो दिन पहले महाकाल दर्शन के बहाने उज्जैन लाया था। दोनों होटल में ठहरे थे। मंच के संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक मुस्लिम युवक हिंदू महिला को लेकर आया है। जांच में पता चला कि महिला ने रजिस्टर में मुंबई का पता दर्ज कराया, जबकि वह पंचकूला (हरियाणा) की रहने वाली है। होटल ने केवल महिला का आईडी लिया और युवक का नाम नहीं लिखा।

पूछताछ में जमाल ने दोनों को शादीशुदा बताया, लेकिन सबूत नहीं दे सका। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने उसे पीटा और भीड़ जुटने पर पुलिस को सूचना दी। महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई।

माहेश्वरी ने कहा कि निक्की पैलेस होटल पर पहले भी ‘लव जिहाद’ के आरोप में कार्रवाई हो चुकी है। बार-बार शिकायत के बावजूद होटल बिना पूरी आईडी के कमरे दे रहा है। पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

महिला और युवक दोनों तलाकशुदा हैं

थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि महिला और युवक दोनों तलाकशुदा हैं। युवक पर महिला को बहकाकर लाने के आरोप में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। होटल संचालक पर गलत जानकारी दर्ज करने के लिए केस दर्ज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *