Site icon SHABD SANCHI

लौह से मार कर तोड़ी गई लौह पुरुष की मूर्ति, ट्रैक्टर भी चढ़ाया गया; जानें पूरा मामला 

Ujjain Dhara 144 News In Hindi

Ujjain Dhara 144 News In Hindi

Ujjain Dhara 144 News In Hindi, Ujjain Riot, Ujjain Mei Danga: 25 जनवरी गुरूवार को माकड़ोन में 2 गुट आमने-सामने आ गए. विवाद सरदार पटेल की मूर्ति को लगाने और तोड़ने से शुरू हुई. दो पक्षों की मारा-मारी में पहले एक पक्ष द्वारा लौह पुरुष पटेल की मूर्ति को स्थापित किया गया जिसपर दूसरा पक्ष उग्र हो गया और मूर्ति को रॉड से तोड़ ट्रैक्टर चढ़ा कर गिरा दिया. मूर्ति पर पत्थर भी मारे गए. जिससे पहले पक्ष की नाराज़गी अपने चरम सीमा को पार कर गई. 

मामला गरमाने के बाद दोनों पक्षों में पथराव हुआ, लाठियां चलीं, उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों को तोड़ा भी. जगह जगह आगजनी की गई, दुकानों पर पत्थर मारे गए. जिसमे कई लोग घायल हुए. बताया जा रहा है कि पथराव में माकड़ोन के सब इंस्पेक्टर लालचंद शर्मा भी घायल हुए हैं. 

मामले की गंभीरता को देख माकड़ोन के अलावा उज्जैन और तराना से भी भारी संख्या में पुलिस की टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद पुलिस ने उग्र भीड़ पर लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ा। जिससे मामला शांत हुआ. बवाल के खतम होने के बाद माकड़ोन के थाना इंचार्ज भीष्म सिंह देवड़ा को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देख एहतियात बरतने के लिए मौके पर पुलिस बल अभी भी तैनात है. 

क्या है पूरा मामला

असल में मकड़ोन मंडी और बस स्टैंड गेट के पास कुछ जमीने खाली है. जहां भीम आर्मी चाहती है कि आंबेडकर की मूर्ति लगाईं जाए तो वहीँ पाटीदार समाज के लोगों का कहना है कि वहाँ सरदार पटेल की मूर्ति लगानी चाहिए. मामला अभी भी पंचायत में विचाराधीन था. लेकिन बुधवार 24 जनवरी की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने उस जमीन पर पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग वहां इक्ठा हों मूर्ति को ट्रैक्टर से गिरा दिया। जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच भारी विवाद शुरू हो गया. 

मामला शांत होने के बाद ASP नितेश भार्गव ने बताया “अब हालात नियंत्रण में है. असामजिक तत्वों को समझाबुझा कर जगह से रवाना क्र दिया गया है. जांच अभी भी जारी है. जो भी एविडेंस निकल कर सामने आएंगे उसके मुताबिक़ उचित कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल मूर्ति लगाने का निर्णय नगर पालिका को लेना है. जिसपर दोनों पक्ष राजी हैं.” अपने बात को जारी रखते हुए ASP ने कहा कि थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. अगर जांच में कोई लैप[ारवाही पाई जाती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी. 

Also read: Shiva Balakrishna ACB Raid Telangana News: 100 करोड़ अवैध संपत्ति संग नोट गिनने की मशीनें भी हुई बरामद; जानिए कहाँ का है यह मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड क्रमांक 2,8 और 9 के बीच की जमीन विवादित है. जहाँ आंबेडकर को मानाने वाले लोगों की संख्या अधिक है. इसलिए वो चाहते हैं कि वहाँ आंबेडकर की मूर्ति लगाईं जाए. लेकिन बीते दो चुनाव से BJP वहाँ सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की घोषणा कर रही थी. 

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version