Ujjain Bulldozer Action: उज्जैन विकास प्राधिकरण ने बुधवार को महाकाल मंदिर मार्ग पर बड़ी कार्रवाई की। बैगमबाग कॉलोनी में लीज खत्म होने के बाद सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई के दौरान निगमकर्मी, पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात रहा। मौके पर किसी तरह की अफरा-तफरी न हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा घेरा बनाया गया।
Ujjain Bulldozer Action: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के नीलकंठ द्वार के ठीक सामने बेगमबाग क्षेत्र में बुधवार सुबह 8 बजे से उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने बड़ी कार्रवाई शुरू की। प्राधिकरण के तीन भूखंडों (क्रमांक 26, 48 व 63) पर बने 12 अवैध व्यावसायिक भवनों को जमींदोज कर दिया गया। यह पूरा इलाका महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग पर है और मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण अति संवेदनशील माना जाता है।
30 साल पुरानी लीज, फिर भी व्यावसायिक दुकानें
ये भूखंड 30 साल की लीज पर सिर्फ आवासीय उपयोग के लिए दिए गए थे। लीजधारकों ने नियमों को ताक पर रखकर इन्हें होटल, दुकानें व गोदाम बना दिया। लीज खत्म होने के बाद नवीनीकरण भी नहीं हुआ। यूडीए ने नोटिस दिए तो भवन मालिक लोअर कोर्ट से हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक गए, लेकिन हर जगह स्टे खारिज हो गया।
शांतिपूर्ण हुई कार्रवाई
पिछले चार महीने में इसी क्षेत्र में 26 बिल्डिंग्स पहले ही ढहाई जा चुकी हैं। उस समय हल्का विरोध हुआ था, लेकिन आज सुबह से अंत तक एक भी नारा नहीं लगा। 100+ पुलिस जवान, CSP, TI, SDM, तहसीलदार, CEO संदीप सोनी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। मालिकों ने खुद सामान हटाना शुरू कर दिया था, इसलिए बुलडोजर बिना रुकावट चले।
CEO संदीप सोनी का बयान
“माननीय न्यायालय के अंतिम आदेश के बाद आज कार्रवाई हुई। भूखंड सिर्फ घर बनाने के लिए थे, इन्हें दुकानें बनाकर किराए पर चढ़ा दिया गया। लीज भी खत्म हो चुकी थी। मालिकों से बात कर उन्हें कोर्ट ऑर्डर समझाया, इसलिए वे खुद खाली करने लगे।”
मंदिर मार्ग अब पूरी तरह खुला
कार्रवाई के लिए रास्ता पूरी तरह बंद रहा। दोपहर तक 12 में से सभी भवनों की ऊपरी मंजिलें गिरा दी गईं। अब महाकाल कॉरिडोर का नीलकंठ द्वार से मंदिर तक का मार्ग चौड़ा और साफ हो जाएगा।
