Site icon SHABD SANCHI

UGC NET Exam 2024 निरस्त, सीबीआई को सौंपी जांच, जानिए क्यों सरकार ने लिया ये एक्शन

UGC NET

UGC NET

UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट की परीक्षा में मिल रही धांधली की शिकायतें और लगातार हो रहे प्रदर्शन के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मंगलवार को हुई परीक्षा के अगले ही दिन सरकार ने इसे रद्द कर दिया है। साथ ही इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपा दी है। बतादें कि नीट की तरह UGC NET Exam भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) आयोजित करवाई थी। इन दिनों एनटीए NEET Exam में कथित गड़बड़ी को लेकर पहले से विवादों में है।

इसे भी पढ़ें : Sonakshi Sinha से नाराज है उनका परिवार? मां ने लिया बड़ा फैसला

शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया सर्कुलर
बतादें कि मंगलवार को आयोजित हुई परीक्षा के अगले ही दिन बुधवार रात शिक्षा मंत्रालय ने सर्कुलर जारी कर बताया कि परीक्षा प्रक्रिया में उच्च स्तरीय पारदर्शिता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय ने UGC NET Exam 2024 परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया है। अब नई तारीख पर पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी। एग्जाम को लेकर जानकारी अलग से साझा की जाएगी। सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए सीबीआई को हैंड ओवर कर दिया गया है।

11 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
मंगलवार को आयोजित UGC NET Exam 2024 में 11 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस पर UGC का कहना है कि, ‘ UGC NET Exam 2024 का आयोजन नए सिरे से किया जाएगा, जिसकी नई तारीख़ व कार्यक्रम की जानकारी अलग से साझा की जाएगी। कहा गया है कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। बता दें कि UGC NET Exam जून 2024 देशभर के 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ था जिसमें 11,21,225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

गृह मंत्रालय की यूनिट ने दिए इनपुट
मंगलवार को आयोजित UGC NET Exam 2024 के अगले ही दिन यानी आज बुधवार को यूजीसी को गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (Indian Cyber Crime Coordination Centre) से कुछ इनपुट मिले हैं। जिसमें आशंका जताई गई कि मंगलवार को हुई UGC NET Exam में गड़बड़ी हुई थी। यह सूचना शिक्षा मंत्रालय को पहुंचे गई, जिसके बाद सोच-विचार करके इस परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मामले को जांच सीबीआई को हैंड ओवर कर दी गई है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version