UGC NET 2024: UGC NET के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल, जल्द करें आवेदन

UGC NET 2024 : यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र के लिए आवेदन करने की कल आखिरी तारीख है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 10 दिसंबर को आवेदन विंडो बंद कर देगी। यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर करना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू हो गई है। आपको बता दें यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। जून सत्र में शामिल हुए उम्मीदवारों को भी दोबारा परीक्षा में शामिल होने के लिए नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उन्हें नया एप्लीकेशन नंबर जारी किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

1: आपको बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा या अकाउंट बनाना होगा।

2: इसके बाद होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

3: अब आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज भरें, फीस का भुगतान करें,

4: इसके बाद UGC NET फॉर्म जमा करें।

5: फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका मिलेगा

UGC NET आवेदन पत्र भरने के बाद सुधार के लिए 12 से 13 दिसंबर 2024 तक का समय दिया जाएगा। UGC NET परीक्षा प्रोफेसर और रिसर्च में जाने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। अगर आप NET परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपके पास प्रोफेसर बनने का मौका होता है। वहीं अगर आप JRF पास कर लेते हैं तो आपको रिसर्च में जाने का मौका मिलता है। रिसर्च के लिए सरकार की तरफ से भी आपको पैसे की मदद की जाती है।

Also Read: UPSC Mains Results 2024 : यूपीएससी मेन्स रिजल्ट के बाद साक्षात्कार राउंड के लिए रखें ये क्वालिटी – SHABD SANCHI

UGC NET परीक्षा का पैटर्न

UGC NET परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। जिसकी अवधि 180 मिनट यानी 3 घंटे होगी। बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध होंगे। इसमें पांच पेपर होंगे- रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान। अब पैटर्न की बात करें तो UGC NET परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर-1 और पेपर-2। दोनों के लिए समय अवधि समान है। दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है। पेपर-1 100 अंकों का होता है और पेपर-2 200 अंकों का होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *