Site icon SHABD SANCHI

UGC ने विश्वविद्यालय और कॉलेजों में एक साल में दो बार दाखिले की नई व्यवस्था को दी मंजूरी, जानिए छात्रों पर क्या होगा असर

UGC

UGC

UGC approved the new system of admission twice a year: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) देशभर के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में एक साल में दो-दो बार प्रवेश (Admission) की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। यूजीसी (UGC) ने एक साल में दो बार दाखिला की नई व्यवस्था को मंजूरी दे दी है। उम्मीद जताई रही है कि इसी शैक्षणिक सत्र से विभिन्न यूनिवर्सिटी और कालेजों में इस व्यवस्था के तहत साल में दो बार एडमिशन होने लगेंगे। हालांकि यूजीसी (UGC ) ने अभी इस व्यवस्था को कंपल्सरी नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें : MP Board: बोर्ड की तर्ज पर अब कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों को भी मिलेंगे प्रोजेक्ट के अंक, किये गए और भी कई संशोधन

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
जानकारों के मुताबिक यूजीसी (UGC) कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव (Campus Placement Drive) भी साल में दो बार आयोजित किए जा सकेंगे। इस तरह से छात्रों के रोजगार हासिल करने के लिए दो-दो मौके मिलेंगे। हालांकि यूजीसी (UGC ) ने साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया को अभी कंपल्सरी नहीं किया है। जानकारों मुताबिक अमेरिका और ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी की तरह साल दो बार एडमिशन (Admission) की व्यवस्था लागू होने से छात्रों का पूरा साल बर्बाद नहीं होगा।

छात्रों को होगा फ़ायदा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की इस व्यवस्था से छात्रों को काफी लाभ होगा। साल दो बार एडमिशन (Admission) की व्यवस्था लागू होने से बोर्ड रिजल्ट में देरी, हेल्थ इश्यूज या निजी कारणों के चलते शुरुआती एडमिशन से वंचित रह गए स्टूडेंट्स को दोबारा एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। इस व्यवस्था के चलते स्टूडेंट्स मोटिवेट होंगे और उनमें साल के बर्बाद होने का भय नहीं रहेगा। ऐसे में उन्हें एडमिशन (Admission) के लिए एक साल का इंतजार नहीं करना होगा।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version