Site icon SHABD SANCHI

MP: पुलिस की बर्बरता से डीएसपी के साले की मौत, पोस्टमार्टम में पैनक्रियाज की चोट का खुलासा

mp bhopal news

mp bhopal news

Udit Death, Postmortem Report Bhopal: बालाघाट डीएसपी के साले उदित की मौत गंभीर मारपीट के कारण हुई। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, पैनक्रियास में गंभीर चोट उनकी मृत्यु का कारण थी। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Udit Death, Postmortem Report: भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बालाघाट डीएसपी चेतन अगलक के साले उदित गायके की पुलिस की कथित बर्बरता के कारण मौत हो गई। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उदित के पैनक्रियाज में गंभीर चोट के कारण उनकी मृत्यु हुई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों द्वारा उदित के साथ बीच सड़क पर बेरहमी से मारपीट का खौफनाक मंजर दिखाई देता है। यह फुटेज पुलिस की क्रूरता का वह चेहरा उजागर करता है, जो अक्सर रात के अंधेरे में छिप जाता है।

क्या है पूरा मामला?

उदित के दोस्तों ने बताया कि वे गुरुवार रात इंद्रपुरी के सी-सेक्टर में उदित के साथ पार्टी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस वहां पहुंची। पुलिसकर्मियों को देखकर उदित घबराहट में भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उदित की शर्ट उतरवाकर डंडों से बुरी तरह पीटा। दोस्तों का दावा है कि पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी, और रुपये न देने पर मारपीट की। मारपीट के बाद उदित की हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।

परिजनों का हंगामा, दो कॉन्स्टेबल निलंबित

उदित की मौत की खबर फैलते ही शुक्रवार सुबह उनके परिजनों और दोस्तों ने पिपलानी थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा किया। बढ़ते दबाव के बीच पुलिस आयुक्त ने मारपीट करने वाले दोनों कॉन्स्टेबलों, संतोष बामनिया और सौरभ आर्य, को तत्काल निलंबित कर दिया। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

Exit mobile version