Baba Siddique Murder : ‘शिंदे सरकार की नजर हम पर अपराधियों पर नहीं’ बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सरकार पर बरसे उद्धव ठाकरे 

Baba Siddique Murder : महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई। कल रात बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब विपक्षी दलों ने बीजेपी के साथ शिवसेना पर हमला बोला है। विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार (शिंदे गुट की शिवसेना) की आलोचना करते हुए इस घटना को कानून और व्यवस्था का पतन बताया।

सिद्दीकी की हत्या पर बरसा विपक्ष (Baba Siddique Murder)

महाराष्ट्र में शनिवार की रात को अजीत पवार गुट के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार महाराष्ट्र सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। रविवार को विपक्षी दल कांग्रेस ने एकनाथ शिंदे सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह घटना कानून और व्यवस्था का पतन है। राज्य सरकार अपराधों पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है।

सरकार जिम्मेदारी ले और न्याय करे – राहुल गाँधी

रविवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddique Murder) को लेकर विपक्षी नेता राहुल गाँधी ने लोकसभा में इस घटना पर सवाल खड़े किए। राहुल गाँधी ने कहा, “बाबा सिद्दीकी जी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।”

पारदर्शी जांच का आदेश दे सरकार – खरगे

वहीं इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। रविवार को मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया के X पर लिखा, “महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री, बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन, शब्दों से परे चौंकाने वाला है। दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार, दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए, और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को एक संपूर्ण और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए।”

Also Read : Nayab Singh Saini CM Oath : शपथ लेने से पहले नायब सैनी युवाओं से किया वादा करेंगे पूरा, मोदी भी होंगे शामिल 

घटना का राजनीतिकरण न करें – शिंदे सरकार (Baba Siddique Murder)

भाजपा के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे सरकार ने इस घटना पर ‘राजनीतिकरण’ न करने को कहा है। सरकार दोषियों को सजा दिए जाने की दिशा में काम कर रही है। वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन – जिसमें शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट), भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी या एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं – उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया।”

‘शिंदे की नजर हम पर अपराधियों पर नहीं’

महाराष्ट्र की शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी एकनाथ शिंदे पर ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा, “चाहे वह बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddique Murder) के आरोपियों की गिरफ्तारी हो या अक्षय शिंदे (बलात्कार के आरोपी) का एनकाउंटर हो। सरकार के हर कृत्य पर संदेह जताया जा रहा है और यह अच्छी बात नहीं है। हमें यकीन नहीं है कि ये गिरफ्तार आरोपी कौन हैं। वे हमारी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं, लेकिन अपराधियों पर नजर नहीं रख रहे हैं।”

Also Read : Haryana Election Result : कांग्रेस ने EVM की बैटरी पर उठाया सवाल, ’20 सीटों पर घपला’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *