Uddhav Thackeray on MVA : बागियों की वापसी पर उद्धव ने लगाई रोक, MVA लड़ेगा विधानसभा चुनाव

Uddhav Thackeray on MVA : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच अटकले लग रहीं थी कि अजीत पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना अब घर वापसी करेंगी। क्योंकि अपनी ही पार्टी को दो गुटों में तोड़ने के बाद दोनों ही दल लोकसभा चुनाव में हार गए। ऐसे में विधायकों का महाविकास आघाडी में शामिल होने की बाते चल रहीं थी। लेकिन उद्धव ठाकरे और शरद पवार की संयुक्त प्रेस वार्ता में यह साफ हो गया कि बागियों की घर वापसी नहीं होगी।

महाविकास आघाड़ी लड़ेगा विधानसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं हैं। शनिवार को महाविकास आघाड़ी (MVA) की पहली प्रेस कांफ्रेंस हुई। प्रेस वार्ता में शिवसेना UBT के उद्धव ठाकरे और एनसीपी के शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी गठबंधन (Uddhav Thackray on MVA) साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा और जीतेगा। महाविकास आघाड़ी में शामिल कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण और बाालासाहब थोराट मौजूद रहें।

बागियों की घर वापसी नहीं होगी (Uddhav Thackeray on MVA)

महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और डिप्टी सीएम अजीत पवार की एनसीपी के विधायकों का MVA में पलायन करने की चर्चा है। इस पर उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने साफ कर दिया है कि अब बागियों के लिए उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं है। उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले विधायकों के महाविकास आघाड़ी में शामिल होने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने खेला कर दिया था। शिवसेना के विधायकों को बागी बनाकर पार्टी को दो हिस्सों में तोड़ दिया था। इसलिए इस बार उद्धव ठाकरे फूँक-फूँक कर कदम रख रहें हैं।

MVA ने रखा 185 सीटें जीतने का लक्ष्य

महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव पर सबकी नजर है। महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होगा, जिसमें सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की आवश्यकता होगी। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackray on MVA) ने कहा कि महाविकास आघाड़ी ने विधानसभा चुनाव में बहुमत से ज्यादा 185 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस बार लोकसभा चुनाव में MVA ने बेहतर प्रदर्शन किया है। महाविकास आघाडी को लोकसभा चुनाव में 30 सीटें मिली। जबकि भाजपा नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 17 सीटों पर सिमट गया।

Also Read Sunetra Pawar in Rajya Sabha : मोदी मंत्रिमंडल में पद चाहती हैं अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार

भतीजे अजीत पवार का करियर प्रभावित

आपने चाचा शरद पवार की एनसीपी को तोड़कर कर खुद की नई पार्टी बनाने वाले अजीत पवार का पॉलिटिकल करियर दांव पर लग गया है। लोकसभा चुनाव में केवल एक सीट जीतने वाले अजीत पवार ने मोदी मंत्रिमंडल में भी कोई प्रतिनिधि नहीं उतारा। उनकी पत्नी प्रतिष्ठापूर्ण बारामती लोकसभा सीट भी हार गईं। ऐसे में अब अजीत पवार का शरद पवार के साथ चुनाव लड़ने की चर्चा थी। लेकिन MVA ने उसमें भी पानी फेर दिया।

शरद पवार ने पीएम मोदी पर कसा तंज (Uddhav Thackeray on MVA)

एनसीपी (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने जहां-जहां प्रचार किया, वहाँ एमवीए उम्मीदवार जीत गया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राज्य में 17 रैलियां की और एक रोड शो किया। इसके बाद भी बीजेपी को यहां केवल 5 सीटें ही मिली। सत्ता पक्ष के महायुति गठबंधन को 17 लोकसभा सीटों पर ही जीत मिली। महाराष्ट्र में यह उनकी बड़ी हार थी। अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी MVA उन्हें बड़ी टक्कर देगा।

Also Read : MP News: विशेष रथ पर सवार शिवराज का हुआ जगह-जगह स्वागत, अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे सिंधिया सहित चार अन्य केंद्रीय मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *