Site icon SHABD SANCHI

उद्धव बोले- मुंबई का नाम अडाणी सिटी नहीं होने देंगे: जानिए धारावी को लेकर क्या प्लान है

उद्धव ठाकरे नें कहा कि हमने धारावी में प्रदर्शन किया था. वहां के लोंगो को 500 वर्ग फुट का घर मिलना ही चाहिए। वहां हर घर में माइक्रो व्यापार चलता है.इसके लिए क्या उपाय किया जाएगा.

उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि लाडली बहना और कई योजनाओं के नाम से जनता को आकर्षित करने का काम किया जा रहा है.’ उद्योगपति गौतम अडानी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज मै एक योजना के बारे में कहने आया हूँ.’ वह योजना है लड़का उद्योगपति योजना।’ आगे उन्होंने कहा कि धारावी का विकास होना चाहिए, अडाणी का नहीं। अगर अडाणी धारावी के लोगों की डिमांड पूरी नहीं कर सकते तो दोबारा टेंडर कराया जाए। ग्लोबल टेंडर निकलना चाहिए और पारदर्शिता का पालन होना चाहिए। सरकार को जवाब देना चाहिए कि इसे अभी तक क्यों नहीं रद्द किया गया।

क्या है अडानी का धारावी प्रोजेक्ट?

भारत के उद्योगपति गौतम अडानी ने मुंबई के धारावी स्लम एरिया का कायाकल्प करने के लिए पहले बोली जीती थी.बीते साल सितंबर महीने में इस काम को अंजाम देने के लिए उन्होंने एक नई कंपनी बनाई थी. खबर आई थी कि अडानी ग्रुप ने धारावी के पुनर्विकास के लिए एक ग्लोबल टीम का चयन किया है. और इसके लिए मशहूर आर्किटेक्टर हफीज कॉन्ट्रैक्टर को जिम्मा सौंपा है।

आपको बता दे कि इस समय धारावी में तकरीबन 10 लाख से ज्यादा लोग रह रहे है. इसके रिडेवलपमेंट का काम दशकों से लटका हुआ है. इसका पुनर्निर्माण अपने आप में बहुत बड़ा काम है. इसके पुनर्निर्माण का सबसे पहले विचार 1980 के दशक किया गया था.

619 मिलियन डॉलर में जीती थी बोली

गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने धारावी स्लम एरिया के रि-डेवलपमेंट के लिए बीते साल जुलाई 2023 में बोली जीती थी. महाराष्ट्र सरकार ने अडानी की 619 मिलियन डॉलर की बोली को स्वीकार किया था.धारावी स्लम न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क के आकार का लगभग तीन-चौथाई है और इसका नजारा हॉलीवुड डायरेक्टर डैनी बॉयल की ऑस्कर विजेता 2008 की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर में दिखाया गया था.

Exit mobile version