Uddhav Raj Thackeray Alliance : महाराष्ट्र में की सियासत में आज एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 20 साल बाद फिर से एक साथ आ गए हैं। दोनों ने बीएमसी चुनाव से पहले गठबंधन का ऐलान किया है। इससे दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। खास बात यह है कि ठाकरे भाइयों के इस ऐलान के दौरान बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। इस पोस्टर में न तो उद्धव की तस्वीर है और न ही राज की। दोनों के पार्टी के प्रतीक के साथ सिर्फ बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर दिखाई गई।
बालासाहेब के दोनों बेटे फिर से हुए एक साथ
महाराष्ट्र में बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना फिर मजबूत हो रही है। बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे और भतीजे राज ठाकरे करीब 20 साल बाद फिर से एक साथ दिख रहे हैं। बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना यूबीटी और मनसे ने अपना गठबंधन किया है। दोनों दलों के नेता और कार्यकर्ता बहुत लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। अब कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
राज और उद्धव ने किया गठबंधन
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने शिवतीर्थ पर एक साथ प्रेस कांफ्रेंस की और गठबंधन का ऐलान किया। दोनों नेताओं का मानना है कि यह एक नई शुरुआत है, जो ऐतिहासिक पल है। यह गठबंधन बहुत ही भावुक है। कई कार्यकर्ता ऐसे हैं जिनकी उम्र 80-90 साल है। वे बालासाहेब ठाकरे के समय से शिवसेना के समर्थक हैं। इस गठबंधन को देखकर उनकी आंखों में आंसू आ सकते हैं।
संजय राउत ने कहा- मराठी लोगों के लिए शुभ दिन
इस मौके पर संजय राउत ने कहा, “आज का दिन मराठी लोगों के लिए शुभ है। मुझे वह दिन याद आता है जब संयुक्त महाराष्ट्र का मंगल कलश आया था। आज राज और उद्धव भी मराठी लोगों के लिए ऐसा ही शुभ पल ला रहे हैं।”
शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस को साथ आने को कहा
उद्धव और राज ठाकरे के इस गठबंधन के साथ शिवसेना यूबीटी के नेता ने भी इच्छा जताई है कि कांग्रेस भी उनके साथ आए। उन्होंने कहा कि गठबंधन में हर बार सभी मनचाहे सीटें नहीं मिलतीं। हमें सीटों का बंटवारा समझदारी से करना चाहिए। जो जीत सकता है, उसे ही सीट मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़े : Navneet Rana Statement : भाजपा नेत्री नवनीत राणा ने क्यों कहा- ‘हिंदुओं को भी 3-4 बच्चे पैदा करने होंगे’?

