Site icon SHABD SANCHI

Udaipur Files Release: उदयपुर फाइल्स कन्हैयालाल टेलर मर्डर पर विवाद और रोक की वजह

Udaipur Files Release

Udaipur Files Release

Udaipur Files Release: उदयपुर फाइल्स मूवी राजस्थान के उदयपुर में दर्ज़ी कन्हैयालाल साहू की नृशंस हत्या (kanhaiya lal sahu murder) की घटना पर बनी एक रियललाइफ मूवी है। इस घटना ने देश को बुरी तरह से झकझोर दिया था उसी को ध्यान में रखकर इस मूवी को बनाया गया है। यह मूवी फिल्म निर्माता की तरफ से सच्चाई और न्याय की आवाज का एक प्रयास बताई जा रही है। परंतु फिल्म के रिलीज होने पर कई सारे संकट मंडरा रहे हैं। बता दे यह मूवी 11 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली थी परंतु 10 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट ने इस फिल्म के रिलीज पर स्टे आर्डर (udaipur files stay order) लगा दिया।

Udaipur Files Release

कब होगी यह फ़िल्म रिलीज़(udaipur files movie release date)

जी हां, इस फिल्म के रिलीज पर लंबे समय से संकट मंडरा रहा है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के रिलीज होते ही देश भर में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। हालांकि ताजा घटनाक्रम में कन्हैया लाल की पत्नी जसोदा साहू (jasoda sahoo) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस फिल्म पर लगी रोक हटाने की अपील भी की है और हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म को रिलीज करने के लिए परमिशन दे दी है। कहा जा रहा है कि यह मूवी आने वाले सात दिनों में रिलीज की जा सकती है अर्थात 17 जुलाई 2025 तक यह मूवी रिलीज कर दी जाएगी।

क्या है मूवी पर उठा विवाद (udaipur files real story)

जैसा कि हम सब जानते हैं 28 जून 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल दर्जी की धार्मिक कट्टरता के चलते निर्देशंस हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का मुख्य कारण था कन्हैया लाल के बेटे द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक पोस्ट जिसमें उसने नूपुर शर्मा को समर्थन दिया था। इस समर्थन की वजह से शुरुआत में तो कुछ कट्टरपंथियों ने कन्हैया लाल को धमकी दी जिसके बाद कन्हैया लाल ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की और कुछ समय तक दुकान भी बंद रखी, परंतु जब उन्होंने दोबारा दुकान खोली तो रियाज और गौस ग्राहक बनकर आए और कपड़े सिलवाने के बहाने से कन्हैया लाल की गला रेत कर हत्या कर दी।

और पढ़ें: Elli Avram Bollywood Journey: एली अवराम ग्लैमर, संघर्ष विवादों से भरी एक ग्लोबल यात्रा

बात करें इस नृशंस हत्याकांड पर चली कार्यवाही की तो शुरुआती दौर में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने जांच पड़ताल में काफी तेजी दिखाई, हत्यारो को तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया हत्यारों पर आतंकवाद और हत्या की धारा के अंतर्गत मुकदमा भी चलाया गया। परंतु अभी तक हत्यारो को कोई अंतिम सजा नहीं हुई है जिसकी वजह से पीड़ित परिवार आहत और निराश है और अब इस मूवी के रिलीज होने से पीड़ित परिवार को एक उम्मीद बंध रही थी परंतु मूवी पर लगाई जाने वाली रोग की वजह से कन्हैया लाल टेलर का परिवार फिर से हताश हो गया है।

हालांकि अब जब सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म पर लगी रोक को हटाने का निर्णय लिया है तो देखना यह होगा कि अब सरकार और देश का कानून किस प्रकार इस मामले को आगे बढाता है और अंतिम कार्यवाही क्या मोड़ लेती है?

Exit mobile version