Rajya Sabha Election 2024: 27 फरवरी मंगलवार से उत्तर प्रदेश के 10 राज्य सभा सीटों के लिए विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया जारी है. रिपोर्ट्स की माने तो यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि मतदान की प्रक्रिया क्रॉस वोटिंग की तरफ बढ़ सकती है. हाल ही में इसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर खुल कर निशाना भी साधा है.
अखिलेश यादव ने कहा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार में खिलाफ खड़ा होने का बूता सबमे नहीं होता। हर किसी पर प्रेसर होता है, ऐसा कोई नहीं है जो यह नहीं जानता हो कि भाजपा जीतने के लिए किस हद्द तक जा सकती है.
साथ ही क्रॉस वोटिंग का हिस्सा होने वाले नेताओं पर कार्यवाई करने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जो लोग भाजपा के साथ जुड़े हैं और क्रॉस वोटिंग का हिस्सा होने जा रहें हैं उनपर कार्यवाई जरूर होगी, क्योंकि हमारे साथियों का मानना है ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए.
क्रॉस वोटिंग तक कैसे पहुंची बात
जानकारी के लिए बता दें कि 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं. जिनमे उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट शामिल है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इन तीनों जगहों पर क्रॉस वोटिंग होने की आशंका है. जिसके कारण यहाँ कि राजनीती अभी उफान पर है.
Also read: Shabd Sanchi Special: श्रीनिवास तिवारी की 6वीं पुण्य तिथि | Shriniwas Tiwari 6th Death Anniversary
हम आपको क्रॉस वोटिंग की वेवजह बताएं तो राज्यसभा की 15 सीटों पर 18 कैंडिडेट लड़ाई में हैं. वहीँ, उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के 8 विधायक संदेह की निगाह में हैं. 15 राज्यों में 56 सीटें रिक्त हैं, जिनमे से 12 राज्यों की 41 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है. अब रिक्त सीटों की धुंधली तस्वीर भी जल्द ही वोटिंग प्रक्रिया किए बाद साफ़ हो जाएगी.
Visit Our Youtube Channel: shabd sanchi