Site iconSite icon SHABD SANCHI

UAE ने India-Middle East-Europe Economic Corridor के मैप में POK को भारत का हिस्सा बताया! पाकिस्तान तिलमिला गया

UAE-INDIA-POK-MAP-G20UAE-INDIA-POK-MAP-G20

पाकिस्तान सोचता था कि इस्लामिक देश UAE, POK और 370 को लेकर उसका साथ देगा लेकिन UAE ने अपने जारी मैप में सब कुछ जाहिर कर दिया है कि वो किसकी तरफदारी कर रहा है.

UAE India Map POK: भारत में हुई G20 Summit सम्पन्न होने के बाद UAE के उप प्रधान मंत्री सैफ बिन जायद अल नाहयान ने जी20 बैठक का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden, संयुक्त अरब अमीरात की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इस वीडियो को देखकर भारवासी भयंकर खुश हुए हैं और पाकिस्तान खिसिया गया है. दरअसल इस वीडियो में India-Middle East-Europe Economic Corridor का रुट मैप दिखाया गया है जिसमे भारत के नक़्शे में POK को भी दर्शाया गया है.

पाकिस्तान इस ग़लतफहमी में रहा है कि UAE एक मुस्लिम देश होने के नाते, पाकिस्तान की तरफदारी करेगा और भारत के विपक्ष में रहेगा लेकिन यहां माजरा उल्टा पड़ गया. UAE ने अपने जारी मैप में POK को भारत के नक़्शे में दिखाकर यह जाहिर कर दिया है कि वो अब इस मामले में भारत के साथ खड़ा है.

इस वीडियो में Joe Biden कह रहे हैं कि, UAE नहीं होता तो शायद आज हम IMEC प्रोजेक्ट के मामले में यहां तक नहीं पहुंच पाते। ये डिप्लोमेट कदम भारत के साथ UAE के रिश्तों को और मजबूत करता है और भारत की अखंडता को भी मजबूत बनाता है.

अब भारत के खिलाफ नहीं बोलता UAE

UAE और पाकिस्तान हमेशा से मित्र देश रहे हैं, क्योंकि दोनों देश एक दूसरे के पडोसी हैं, इनकी सीमाएं आपस में मिलती हैं. जब पाकिस्तान आर्थिक तंगी से गुजर रहा था तब UAE ने 1 अरब अमेरिकी डॉलर की मदद की थी. UAE अक्सर पाकिस्तान की आर्थिक मदद करता है. ऐसे में पाकिस्तान चाहता है कि UAE भारत के खिलाफ आर्टिकल 370 और POK पर भी बोले लेकिन UAE अब भारत के खिलाफ कोई बयान देता ही नहीं। 2019 में जब 370 हटाया गया था तब UAE ने इसे भारत का आतंरिक मसला बताया था, जबकि पाकिस्तान इस उम्मीद था कि खाड़ी देश भारत का विरोध करेगा।

Exit mobile version