Site icon SHABD SANCHI

U19 World Cup 2026: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया

An England Under-19 player posing with a cricket bat during the ICC U19 Men's Cricket World Cup 2026

England U19 Player ICC World Cup 2026 Portrait

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे U19 World Cup 2026 के सुपर सिक्स चरण में इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धारदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को महज 136 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद कप्तान थॉमस रियू की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने यह लक्ष्य केवल 24.1 ओवरों में हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

इंग्लैंड के गेंदबाजों का कहर, बांग्लादेश पस्त

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद जवाद अबरार तीसरी ही गेंद पर सेबेस्टियन मॉर्गन का शिकार बन गए। हालांकि, इसके बाद रिफत बेग (31) और मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम ने दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की, लेकिन बेग के आउट होते ही बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

मध्यक्रम में केवल मोहम्मद अब्दुल्ला ही 20 रन का आंकड़ा पार कर सके। इंग्लैंड की ओर से सेबेस्टियन मॉर्गन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा राल्फे अल्बर्ट और मैनी लुम्सडेन ने दो-दो विकेट लेकर बांग्लादेश को 38.1 ओवरों में 136 रनों पर समेटने में मुख्य भूमिका निभाई।

कप्तान थॉमस रियू की कप्तानी पारी

मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जोसेफ मूर्स जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद बेन डॉकिंस ने 26 रनों की तेज पारी खेलकर दबाव कम किया। असली खेल तब शुरू हुआ जब कप्तान थॉमस रियू और बेन मेयस ने तीसरे विकेट के लिए 68 गेंदों पर 78 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की।

An England Under-19 player posing with a cricket bat during the ICC U19

थॉमस रियू ने 50 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें उनकी संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का मिश्रण दिखा। मेयस 34 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक जीत इंग्लैंड की मुट्ठी में आ चुकी थी। इस बड़ी जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं।

श्रीलंका की रोमांचक जीत और अफगानिस्तान की हार

उधर विंडहोक के मैदान पर श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एक बेहद कम स्कोर वाला लेकिन रोमांचक मैच देखने को मिला। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कठिन पिच पर 193 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज उस्मान सादत ने 61 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली, लेकिन श्रीलंका की अनुशासित गेंदबाजी के सामने अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके।

जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी डगमगा गई थी। एक समय स्कोर 130 रन पर 5 विकेट था, लेकिन चमिका हीनातिगला (22*) और दुलनिथ सिगेरा (30) के बीच हुई 52 रनों की साझेदारी ने मैच का पासा पलट दिया। श्रीलंका ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीतकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है। चमिका को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

अमेरिका की ऐतिहासिक जीत: अदित झांब का शानदार शतक

सुपर सिक्स के इतर 16वें स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में अमेरिका (USA) ने स्कॉटलैंड को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से मात दी। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए थियो रॉबिन्सन (83) की मदद से 236 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। अमेरिका की ओर से ऋत्विक अप्पिदी ने 4 विकेट लेकर स्कॉटलैंड को बड़े स्कोर तक जाने से रोका।

England comprehensively defeated Bangladesh

लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका के अदित झांब ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। झांब ने महज 93 गेंदों पर नाबाद 116 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 17 चौके और एक छक्का शामिल था। कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव (52) के साथ उनकी 129 रनों की साझेदारी ने अमेरिका को 38.4 ओवरों में ही जीत दिला दी।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version