Diwali Special Stock: दीपावली के मौके पर टायर कंपनी सिएट लिमिटेड का Stock निवेशकों का पसंदीदा स्टॉक बना हुआ है. बीते दिन यानी सोमवार 20 अक्टूबर को बाजार खुलने के बाद Ceat Ltd के स्टॉक्स में 13.28% से अधिक की तेजी देखने को मिली है. जिस वजह से ये टायर शेयर ₹4236 के भाव पर पहुंच गया है. ये लेवल शेयर का 52 वीक का हाई लेवल भी है. बीते गुरुवार को शेयर 3732 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
तेजी का कारण
गौरतलब है कि, इस टायर शेयर में निवेशकों की बढ़ी हुई रूचि की पीछे की मुख्य वजह टायर कंपनी सिएट लिमिटेड के सितंबर क्वार्टर के बढ़िया रिजल्ट आंकड़े को माना जा रहा है. दूसरे क्वार्टर में टायर कंपनी ने नेट प्रॉफिट से लेकर के रेवेन्यू सहित एबिटडा और एबिटडा मार्जिन के मोर्चे पर शानदार ग्रोथ दिखाया है.
प्रॉफिट में गजब की ग्रोथ
CEAT Ltd ने बताया कि सितंबर क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 186 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर की नेट प्रॉफिट 122 करोड़ रुपए के मुकाबले करीब 54% अधिक है.
Revenue का हाल
वहीं रेवेन्यू सितंबर क्वार्टर में सालाना आधार पर 12% की ग्रोथ के साथ 3772.7 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 3304.5 करोड़ रुपए के लेवल पर था.
Ebitda भी चढ़ा
CEAT Ltd ने बताया कि उनका सितंबर क्वार्टर का Ebitda 39% की सालाना ग्रोथ के साथ 503 करोड़ रुपए हो गया है. जो साल भर पहले 362.2 करोड़ रुपए के लेवल पर था.
मार्जिन भी बढ़ा
वहीं मार्जिन के मोर्चे पर सिएट लिमिटेड ने बताया कि दूसरे क्वार्टर में उनका Ebitda मार्जिन बढ़कर के 13.4% हो गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 11% पर था.
CEO ने क्या बोला
Tyre Brand CEAT के CEO अर्णब बनर्जी बताते हैं कि सितंबर क्वार्टर कंपनी के लिए मजबूत रहा है. कंपनी ने डबल डिजिट ग्रोथ बनाए रखी है. टायर और व्हीकल पर GST रेट कटौती लागू होने की वजह से डिमांड में तेजी देखने को मिली है. जिसका प्रत्यक्ष असर कंपनी की ग्रोथ में देखने को मिल रहा है.
