Two youths took to the road over footpath shop dispute in Rewa: रीवा शहर में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा एक बार फिर हिंसा का कारण बन गई। अमहिया थाना क्षेत्र के गांधी मेमोरियल अस्पताल के ठीक सामने मुख्य सड़क पर आज सुबह फुटपाथ पर दुकान लगाने के विवाद में दो युवकों के बीच भयंकर मारपीट हो गई। दोनों ने सड़क के बीचों-बीच एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए, जबकि घने कोहरे के बीच तमाशबीन बनकर दर्जनों लोग खड़े देखते रहे।
घटना की शुरुआत एक महिला और पुरुष के बीच साधारण बातचीत से हुई, जो देखते-ही-देखते गाली-गलौज में बदल गई। इसके बाद दो युवक आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। काफी देर तक चली इस लड़ाई में किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल के सामने फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर यहां पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं।
हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने भी अमहिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई लिखित शिकायत आती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। यह घटना शहर में अतिक्रमण और फुटपाथ व्यापारियों के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करती है। प्रशासन से मांग उठ रही है कि ऐसे विवादों को रोकने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि मुख्य सड़कों पर इस तरह की हिंसा न हो।
