रीवा के रतहरा नहर में दो युवक डूबे, दोनों के शव बरामद, दो युवकों ने किसी तरह बचाई जान, जानिए पूरी घटना

Two youths drowned in Rathara canal of Rewa

रीवा शहर के तहरा नहर में गुरुवार की देर शाम दो युवक डूब गए. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवकों की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने एक युवक के शव को जहां देर रात बरामद कर लिया था वहीं आज सुबह दूसरे युवक के शव को भी बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

दरअसल यहां दो बाइक में सवार चार युवक आए थे. नहर के किनारे बैठकर इन युवकों में से एक युवक हाथ धोने के लिए नहर में उतरा और पैर फिसलने से बहने लगा. युवक को बहते देख उसे बचाने के लिए एक साथी ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूब गया दोनों को डूबते देख वहां मौजूद दो अन्य लोग भी बचाने के लिए नहर में उतरे लेकिन इन दोनों को खुद ही अपनी जान बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ गई, किसी तरह दोनों बाहर निकले।

समान थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया है कि नहर में पानी का बहाव काफी तेज था फिर भी एक युवक के शव को बरामद कर लिया गया। अंधेरा हो जाने की वजह से सर्चिंग में समस्या थी। शुक्रवार की सुबह से ही सर्चिंग कर रही होमगार्ड के तराको को दूसरे युवक का शव भी मिल गया है।

बताया गया है कि मृतक मनगवां क्षेत्र के रहने वाले सौरभ सतनामी और मनीष वर्मा दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष है। जो इटौरा बाईपास रिश्तेदारी में आए थे यहां से शिवम और विक्रम नाम के युवकों के साथ सौरभ और मनीष दो बाइक में सवार होकर तहरा नहर पहुंचे। यहां सौरभ हाथ धोने के लिए नहर में उतरा और पैर फिसलने से डूबने लगा। सौरभ को डूबते देख मनीष बचाने के लिए आगे बढ़ा और वह भी डूबने लगा। इसके बाद शिवम और विक्रम भी नहर में उतर गए लेकिन यह खुद भी डूबने लगे किसी तरह खुद को बचाया। जबकि दो युवक इस घटना में डूब गए।

सीएसपी शिवली चतुर्वेदी ने बताया कि रतहरा स्थित नहर में डूब रहे युवकों को बचाने के प्रयास में साथी भी डूब गया दो लोग इन्हे बचाने के लिए नहर में उतरे जो खुद भी डूबने लगे थे किसी तरह यह दोनों अपनी जान बचाने में सफल हुए। युवकों के शव को बरामद कर पीएम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *