रीवा। शहर के बाणसागर कॉलोनी में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक तरहटी मोहल्ला निवासी विनोद चौरसिया अपने साथी राजकुमार नाहर के साथ बाणसागर कॉलोनी में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए गया था। इस दौरान अचानक एक युवक टैंक में गिरकर डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए दूसरे युवक ने भी टैंक में छलांग लगा दी। इस दौरान दोनों युवक टैंक में डूब गए। घटना की सूचना मिलाने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया है। साथ ही मर्ग कायम कर पूरी घटना की जांच की जा रही है।
वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूरे मामले में मकान मालिक ने लापरवाही बरती है। परिजनों का कहना है कि उन्हें घटना की सूचना अस्पताल के जरिए मिली, जिसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे तब तक सेप्टिक टैंक साफ करवाने वाला मकान मालिक घर में ताला लगाकर फरार हो गया था।
Visit our youtube channel: shabd sanchi