Site icon SHABD SANCHI

Haryana Elections 2024 : चुनावी कुरुक्षेत्र में दो पहलवान आमने सामने , जुलाना सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला।

Haryana Election 2024 : हरियाणा की सबसे चर्चित विधानसभा सीट जुलाना से पहली बार दो पहलवान चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने जा रहे हैं। इन पहलवानों में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगट (vinesh phogat) और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कविता दलाल शामिल हैं। इन दोनों पहलवानों का यह पहला चुनाव है और वे काफी युवा हैं, इसलिए इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

कांग्रेस से विनेश और आप से कविता दलाल मैदान में

कांग्रेस की ओर से जहां विनेश फोगट बतौर स्पोर्ट्स आइकन चुनावी मैदान में हैं, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा है। लेडी खली के नाम से मशहूर कविता डब्ल्यूडब्ल्यूई में कुश्ती लड़ने वाली भारतीय राष्ट्रीयता की पहली महिला पेशेवर पहलवान हैं।

कौन हैं कविता दलाल?

कविता दलाल साल 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। अब आप ने उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। आप प्रत्याशी और महिला पहलवान कविता दलाल (kavita dadal) देश की पहली डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) पहलवान हैं। कविता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के मालवी गांव में हुआ है। वहीं, उनकी शादी गांव बिजवाड़ा निवासी गौरव तोमर से हुई है।

कविता 2 साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। Haryana Elections 2024

कविता साल 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। वहीं, ओलंपिक खेलों में कुश्ती के फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल से चूकने वाली विनेश ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले कैप्टन योगेश बैरागी करीब चार साल से भाजपा का हिस्सा हैं।

तीनों उम्मीदवार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। Haryana Election 2024

तीनों उम्मीदवारों का यह पहला चुनाव है। तीनों ही युवा नेता के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। खास बात यह है कि तीनों की उम्र 30 के आसपास है। जाट बहुल इस सीट पर चौथे विधायक अमरजीत ढांडा हैं, जिन्हें उनकी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने फिर से मैदान में उतारा है।

Read Also :http://Haryana Election 2024 : कांग्रेस ने बजरंग-विनेश को बनाया स्टार प्रचारक

Exit mobile version