सतना में तेज रफ्तार पिकअप के पलटने से दो महिलाओं की मौत 25 लोग घायल, सामने आई चालक की अमानवीयता

Two women killed as pickup van overturns in Satna: सतना में तेज रफ्तार पिकअप के पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सतना जिला अस्पताल लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सतना शहर के करीब सगमा – कैमा मार्ग पर कैमा स्टेशन के पास मंगलवार की रात लगभग एक बजे तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सीमा पति रोशन लाल कोल (26) व संगीता पति लालमन कोल (25) की मौत हो गई। दोनों मृतका चुरहा कसेरुआ, अहिरान डांडी मानिकपुर जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं। इनके अलावा वक्त पिकअप में सवार रहे 25 अन्य मजदूर भी घायल हो गए हैं। जिनमें से रानी कोल, गुड़िया साकेत, संतोषिया वर्मा, विमला साकेत, रामसुखी साकेत, लीला चौधरी, प्रेमा साकेत व कलावती साकेत की हालत गंभीर बताई जाती है।

बताया जाता है कि दोनों मृतका और घायलों सहित सभी लोग चुरहा कसेरुआ, अहिरान डांडी मानिकपुर यूपी के रहने वाले हैं। सभी तेंदूपत्ता संग्रहण तथा बिक्री का काम करते हैं। मंगलवार की रात सगमा स्टेशन पर इनके तेंदूपत्ते के 27 झाल ट्रेन से उतारे गए थे। वहां से खरीददार की तरफ से भेजे गए पिकअप में झालों को लोड सतना ला रहे थे। उसी वाहन सभी लोग बैठे भी थे।

घायलों को छोड़कर भागा चालक

बताया जा रहा है कि सगमा स्टेशन से कुछ आगे वाहन चालक को संदेह हुआ कि पुलिस उसका पीछा कर रही है। जिससे बचने के लिए उसने रफ़्तार बढ़ा ली। लेकिन कैमा स्टेशन के पास वाहन बेकाबू हो गया और सड़क से लगभग 6 फीट नीचे जा गिरा और दो पलटी खा कर सीधा हो गया। इस बीच उसमें सवार लोग नीचे जा गिरे, लेकिन चालक ने उनकी परवाह किये बगैर वाहन को फिर दौड़ाते हुए वहां से भाग गया। रात करीब एक बजे हुए इस हादसे के बाद घायल मजदूर वहीं पड़े रहे। सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी तब सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां सीमा और संगीता को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों का इलाज चल रहा है जिनमे से 8 की हालत नाजुक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *