Site icon SHABD SANCHI

Social media Side effects: रीवा में पति को छोड़कर प्रेमी संग भागी दो महिलाएं, एक है चार बच्चों की मां और दूसरी …

Two women flee with lover after leaving husband in Rewa

Two women flee with lover after leaving husband in Rewa

Broken relationships and families on social media: सोशल साइट में अधिक समय बीतने का असर अब समाज मेंं साफ दिखाई देने लगा है। दरअसल मोबाइल के इस दौर में परिवार और नजदीकी रिश्तों में बढ़ती दूरियां के कारण रिश्ते व परिवार टूट रहे हैं। इन दिनों अपना बसा बसाया घर छोड़ पत्नियों के भागने की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसा ही दो मामले रीवा में आये हैं। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि जो दो पत्नियां भागी हैं। वो लंबे समय से अपने जीवन साथी के साथ वैवाहिक जीवन में रही है।

इसे भी पढ़ें :देश में लागू हुआ एंटी-पेपर लीक कानून, 10 साल जेल, ₹1 करोड़ तक जुर्माना, जानिए विस्तार से …

रीवा में सामने आये दो मामले
शनिवार को दो अलग-अलग मामलों में पत्नियों के भागने की शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर पति पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। जहां उन्होंने फ़रियाद करते हुए मदद की गुहार लगाई। इसमें से एक पनवार निवासी शारदा प्रसाद कहार ने बताया कि उसकी पत्नी माधुरी देवी से उनका विवाह 2006 में हुआ था और उसके चार बच्चे हैं। जो उसके पड़ोस में रहने वाले राममोहन के साथ जेवर लेकर फरार हो गई है। वहीं दूसरे मामले में सेमरिया निवासी छोटे लाल साकेत ने बताया कि उसके घर उसका दोस्त दिनेश दाहिया का अक्सर आना-जाना था। वह मेरी पत्नी को अपने साथ लेकर भाग गया है। दोनों मामलों में पतियों के द्वारा थाने में एफआइआर दर्ज नहीं कराने को लेकर एसपी ऑफिस में फरियाद की है।

एसपी के अभियान भी रहा फ्लाप शो
जिले में लगातार वैवाहिक महिलाओं के लापता होने के मामले को लेकर दर्ज गुमशुदगी पर एसपी विवेक सिंह ने विशेष अभियान चलाने की बात कही थी, लेकिन यह अभियान फ्लाप शो साबित होकर रह गया है। आज भी गुमशुदा लोगों के इंतजार में परिजन आंख लगाए बैठे हुए हैं।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version