Two vicious thieves caught stealing diesel in Satna: सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के NH-30 पर डीजल चोरी की कोशिश ट्रक चालक की सूझबूझ से नाकाम हो गई। ओढ़की टोल प्लाजा के पास पाल मोड़ पर हाईवे किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चुराते दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया। चोरी रोकने के प्रयास में चोरों की स्कॉर्पियो गाड़ी (नंबर MP-18T-3283) ट्रक से टकराकर डिवाइडर में जा घुसी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि उनके दो साथी फरार हैं।घटना सुबह करीब 4 बजे की है। चोर हाईवे किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चुरा रहे थे। तभी एक ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी के शीशे से उन्हें चोरी करते देख लिया। ड्राइवर ने फौरन ट्रक को आगे-पीछे कर चोरों को घेर लिया और भागने से रोका। इस दौरान स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई।
इसे भी पढ़ें : रीवा से दिल्ली हवाई सफर सवा दो घंटे में, किराया ट्रेन के बराबर, जानिए पूरा शेड्यूल
लोगों ने दौड़ाकर पकड़े चोर
टक्कर का शोर सुनकर आसपास के होटल-ढाबों के लोग मौके पर जमा हो गए। भागने की कोशिश कर रहे दो चोरों को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर उनके दो साथी फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये चोर लंबे समय से हाईवे पर ट्रकों से डीजल चोरी कर रहे थे। वे रात में स्कॉर्पियो से रेकी करते और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी शहडोल से आकर यहां चोरी करते थे।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 112 को दी गई। रामपुर बघेलान थाना पुलिस व डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर ली गई है। पुलिस पूछताछ में फरार साथियों की तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल और चोरों की गाड़ी का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद चोरी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। हाईवे पर सुरक्षा बढ़ाने और रात में गश्त तेज करने की मांग जोर पकड़ रही है।
