Site icon SHABD SANCHI

Bhopal: सरकारी बिल्डिंग पर बनीं दो मजार, हिन्दूवादी संगठन ने की शिकायत

bhopal news

bhopal news

Bhopal News: संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने गुरुवार को टीटी नगर एसडीएम अर्चना रावत को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि मजारों को हटवाने की कार्रवाई करें ताकि बेशकीमती भूमि अतिक्रमणमुक्त हो सके। मामला भोपाल के शासकीय आवासीय क्षेत्र 1250 का है। संस्कृति बचाओ मंच ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 1250 इलाके में आवास क्रमांक-28, 38 और 85, 96 के आसपास दो मजारों का अवैध रूप से निर्माण से किया गया है।

MP News in Hindi: भोपाल की एक सरकारी बिल्डिंग में दो मजारें बना ली गई हैं। इतना ही नहीं यहां बकायदा इबादत भी की जा रही है। हिंदूवादी संगठन ने लैंड जिहाद बताते हुए इसकी शिकायत एसडीएम से की है। मामला भोपाल के शासकीय आवासीय क्षेत्र 1250 का है। संस्कृति बचाओ मंच ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 1250 इलाके में आवास क्रमांक-28, 38 और 85, 96 के आसपास दो मजारों का अवैध रूप से निर्माण से किया गया है। वीवीआईपी इलाके के सरकारी भवन में दो मजारें कैसे बन गईं? भोपाल में लैंड जिहाद हो रहा है।

तीन साल पहले बनाई गईं मजारें

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने गुरुवार को टीटी नगर एसडीएम अर्चना रावत को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि मजारों को हटवाने की कार्रवाई करें ताकि बेशकीमती भूमि अतिक्रमणमुक्त हो सके। यदि जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

इस पर एसडीएम रावत ने शुक्रवार सुबह मौके पर पटवारी को भेजा। जांच में सामने आया है कि मजारें करीब तीन साल पहले बनाई गई हैं। इन्हें किसने बनवाया, इसका लगाया जा रहा है। इन मजारों के आसपास मुस्लिम परिवार रहते हैं। मजार के सामने ही बाघमेश्वरी देवी का मंदिर है।

कोलार एसडीएम को जानकारी दे रहे

पटवारी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट की जानकारी देते हुए एसडीएम अर्चना रावत ने कहा कि जिस इलाके में मजारें बनाई गई हैं, वह कोलार एसडीएम का क्षेत्र है। मामला वहां पहुंचाया भेजा जाएगा। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी को भी इसकी जानकारी दी जा रही है ताकि वो सही जगह शिकायत कर सकें। उचित कार्रवाई होगी।

Exit mobile version