2024 Upcoming Movies: एंटरटेनमेंट के मामले में 2023 बहुत ही खास रहा. इस साल बॉलीवुड डायरेक्टर्स ने ऐसी-ऐसी फिल्म्स को रिलीज़ किया जिसे देखकर मज़ा ही आ गया. 2023 में फैंस को हर इमोशन जैसे ड्रामा, एक्शन, रोमांस और फिक्शनल के फिल्म देखने को मिलें हैं. जहां एक तरफ ‘द केरला स्टोरी’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्मों ने इमोशनल किया। वहीं, दूसरी तरफ टाइगर 3, पठान और एनिमल जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला। जबकि अभी भी एंटरटेनमेंट का सिलसिला जारी ही है क्यूंकि बहुत जल्द दिसंबर के लास्ट वीक में बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर्स की फिल्म रिलीज़ होने वाली है. जिसमें शाहरुख की डंकी और प्रभास की सालार पार्ट 1 सीजफायर शामिल है.
2024 की अपकमिंग फिल्म्स: बहुत जल्द अब नया साल यानि 2024 आने वाला है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचाने के लिए और एंटरटेनमेंट का पावर बूस्टर देने के लिए कई फिल्में भी बनकर तैयार हो गई हैं, जिन्हें मेकर्स 2024 में रिलीज़ करने वाले हैं.
Also Read: https://shabdsanchi.com/karan-singh-grover-first-look-in-film-fighter/
हनु-मान (Hanu-Man)
हनु-मान तेलुगु की पहली सुपरहीरो फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है. इस फिल्म में हनुमंथु के किरदार में तेजा सज्जा (Teja Sajja), मिनाक्षी के किरदार में अमृता अय्यर (Amrita Aiyer), अंजम्मा के किरदार में वरलक्ष्मी सरथकुमार (Varalakshmi Sarathkumar), माइकल के किरदार में विनय राय (Vinay Rai), राज दीपक शेट्टी (Raj Deepak Shetty) आदि नज़र आएंगे। यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज़ होगी।
सालार (Salaar Part 1- Ceasefire)
प्रशांत नील के निर्देशन (Salaar Part 1- Ceasefire Director) में बनी सालार प्रभास की तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. जिसके लीड रोल (Salaar Part 1- Ceasefire Star Cast) में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, बॉबी सिंह और श्रुति हसन नज़र आएंगे। ये फिल्म दो दोस्तों की कहानी पर है, जो बाद में किसी वजह से दुशमन बन जाते है. लेकिन एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त से वादा करता है कि जब भी उसे जरुरत होगी तो वो उसके लिए जरूर आएगा।
कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD)
कल्कि 2898 AD के डायरेक्टर नाग अश्विन (Kalki 2898 AD Director) और प्रोडूसर C. Ashwani Dutt (Kalki 2898 AD Producer) हैं. इस फिल्म में प्रभास (Prabhas Role in Kalki 2898 AD) कल्कि का किरदार निभा रहें हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Role in Kalki 2898 AD) पदमा का किरदार निभा रहीं हैं. जबकि, अमिताभ बच्चन अश्वथामा (Amitabh Bacchan Role in Kalki 2898 AD) का किरदार निभा रहें हैं. इसके साथ ही फिल्म में कली असुर (Kamal Hassan Role in Kalki 2898 AD) का किरदार कमल हासन कर रहें हैं. इनके अलावा फैंस को इस फिल्म में दिशा पाटनी (Disha Patani Role in Kalki 2898 AD) भी नज़र आएंगी। यह फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फाइटर (Fighter)
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ एक एक्शन और पेट्रियोटिक फिल्म है. इसे मेकर्स 25 जनवरी 2024 (Fighter Release Date) को रिलीज़ करने वालें हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अनिल कपूर पायलट यूनिफार्म में नज़र आएंगे.
डंकी (Dunki)
डंकी एक ड्रामा-कॉमेडी फिल्म है, जो डंकी-फ्लाइट के कांसेप्ट पर बनाई गई है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन (Dunki Director Raj Kumar Hirani) में बनी इस फिल्म के लीड रोल में शारुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी नज़र आएंगे। इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों पर है जिसमें चारों दोस्तों का सपना लंदन जाने का रहता है.