PM Kisan Samman Nidhi : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के लाखों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। 19वीं किस्त से जिले के 4.30 लाख किसान लाभान्वित होंगे। इन किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये के हिसाब से 86 करोड़ रुपये आएंगे। कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. जितेंद्र कुमार तोमर द्वारा डीडी एग्रीकल्चर को 19वीं किस्त जारी होने की जानकारी दे दी गई है और लाभार्थियों की लाट जिला स्तरीय लॉगिन पर उपलब्ध करा दी गई है। जिसे डीडी एग्रीकल्चर के स्तर से बंद कर अग्रसारित कर दिया गया है।
कृषि निदेशक ने किसानों से किसान रजिस्ट्री कराने की अपील की है।
आपको बता दें कि रविवार के लिए लाभार्थियों की लाट आरएफटी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। डीडी कृषि मनोज कुमार ने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने अभी तक किसान रजिस्ट्री नहीं कराई है, वे 18 जनवरी से पहले हर हाल में किसान रजिस्ट्री करा लें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसान पंजीकरण अनिवार्य है।
किसान पंजीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। PM Kisan Samman Nidhi
डीएम निधि श्रीवास्तव किसान पंजीकरण के कार्य की स्वयं निगरानी कर रही हैं। डीएम ने डीडी कृषि मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह के साथ ही सभी तहसीलों के एसडीएम को खेत पंजीकरण का कार्य समय से पूरा कराने के लिए लगाया है। डीएम के निर्देश पर रात में जन सेवा केंद्र खोलकर किसान पंजीकरण का कार्य कराया जा रहा है। डीएम व अन्य संबंधित अधिकारी रात में इस कार्य का निरीक्षण भी कर रहे हैं।
किसान पंजीकरण कराने में जुटे जनप्रतिनिधि | PM Kisan Samman Nidhi
सरकार की मंशा है कि हर किसान का किसान पंजीकरण हो। इसके लिए जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे हैं। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य अपनी-अपनी विधानसभा में किसान पंजीकरण का कार्य पूरा कराने का प्रयास कर रहे हैं। गत दिवस दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने एसडीएम के साथ म्याऊं में किसान पंजीकरण कार्य का रात्रि में निरीक्षण किया।