Site icon SHABD SANCHI

सतना में गड्ढे में डूबने से दो किशोरों की मौत, एसडीआरएफ ने निकाले शव

Two teenagers died due to drowning in a pit in Satna

Two teenagers died due to drowning in a pit in Satna

Two teenagers died due to drowning in a pit in Satna: सतना में बारिश के चलते जलभराव की स्थिति ने एक बड़ा हादसा कर दिया। रेलवे कॉलोनी के मनोरंजन सदन के पीछे एक गहरे गड्ढे में डूबने से दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों के शवों को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय नितिन कुशवाहा और 16 वर्षीय अमन भट्ट के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार बारिश से गड्ढे में काफी पानी भर गया था।

मौके पर दोनों के कपड़े और जूते मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों दोस्त नहाने के लिए गड्ढे में उतरे थे और गहराई का अंदाजा न लगने के कारण डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। बचाव दल ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शाम करीब पौने 6 बजे पहले नितिन कुशवाहा का शव मिला। इसके एक घंटे बाद अमन भट्ट के शव को भी बाहर निकाल लिया। हादसे के बाद से ही दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version