रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों ने पूरे प्रदेश में रीवा का परचम लहरा है। एमएस की परीक्षा में एक ही कॉलेज के दो छात्रों ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। इसमें आश्रय द्विवेदी पहले स्थान पर और विपुल जोशी ने दूसरा स्थान पर अपनी जगह बनाई है। आश्रय द्विवेदी ने एमबीबीएस की परीक्षा पास करने के बाद एमएस की परीक्षा दी थी। आश्रय द्विवेदी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि रीवा मेडिकल कॉलेज में सब कुछ है शायद इसीलिए लोग आधी रात को भी रीवा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को लेकर दूर दराज से आते हैं। हमने जो कुछ भी सीखा इसी मेडिकल कॉलेज से और मरीजों के बीच रहकर सीखा उनके दर्दों को भी अनुभव किया। आश्रय द्विवेदी की इस सफलता के लिए छात्रों सहित मेडिकल कॉलेज के गुरुजनों के मन में भी उत्साह है।
एमएस की परीक्षा में रीवा मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों ने पूरे प्रदेश में किया टॉप
