मैहर में खदान के गड्ढे में डूबने से दो बहनों की मौत

Maihar

Two sisters died due to drowning in the mine pit in Maihar: मैहर जिले में नादन थाना क्षेत्र के ग्राम बठिया में सोमवार सुबह बारिश के पानी से भरे खदान के गड्ढे में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई। मृत बच्चियों की पहचान पुष्पा कोल और प्राची कोल, पिता पिंटू कोल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 10 बजे दोनों बहनें खेलते-खेलते घर के पीछे खदान के गड्ढे में नहाने उतरीं। लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूब गईं। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। पड़ोसियों से पता चला कि बच्चियां खदान की ओर गई थीं। गड्ढे के पास उनके कपड़े मिलने पर डूबने की आशंका हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्चियों के शव पानी से निकाले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *