सीधी में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की गई जान, महुआ बिनने घर से निकली थीं दोनों

Two real sisters lost their lives due to drowning in the pond in Sidhi

Two real sisters lost their lives due to drowning in the pond in Sidhi: सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पांड में दो सगी बहनों के तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिससे परिवार सहित गांव में मातम छाया है।

जानकारी के अनुसार पांड गांव निवासी राम सखा साहू की दोनों बच्चियां राशि व रीना घर से सुबह महुआ बीनने गई हुई थी। दोपहर करीब 11 बजे दोनों बच्चियां गांव में बने तालाब की मेड़ पर महुआ की टोकरी रखकर नहाने उतर गई। जहां ज्यादा गहरा पानी होने के कारण दोनों बहनों की डूबने से मौत हो गई।

तालाब के बाहर महुआ से भरी टोकरी घंटों बाद भी रखी थी, जिसे देखकर तालाब में बने मंदिर के पुजारी ने परिजनों को जानकारी दी। तब परिजनों ने बच्चियों को ढूंढने का प्रयास किया। जिसके बाद बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला गया और घटना की सूचना परिजनों द्वारा मझौली पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा के बाद मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *