रीवा के किसानों पर प्रशासन की दो तस्वीरें, रात में बरसाए डंडे फिर सुबह बाटे बिस्किट पानी

रीवा। जिले में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा मंगलवार देर रात फूट पड़ा। करहिया मंडी में किसान खाद की अपनी मांग पर अड़े रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और भीड़ को तितर-बितर किया। लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि भीड़ को तितिर-बितिर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया। रीवा प्रशासन और पुलिस की यह रात की कर्रवाई रही तो सुबह इसकी दूसरी तस्वीर भी सामने आई है।

जंहा सुबह ही रीवा प्रशासन के अधिकारी किसानों के साथ खड़े नजर आए और वे करहिया मंडी में खाद वितरण को लेकर उमड़ी किसानों की भीड़ के बीच प्रशासन के अधिकारी और पुलिस ने किसानों को चाय-नाश्ता और पानी उपलब्ध कराया तथा उनके स्वास्थ्य की जांच भी करवाई। अधिकारियों ने कहा कि किसान के साथ हम सब खड़े हैं।

ऐसे बिगड़ मामला

किसानों का कहना है कि बीती रात प्रशासन की टीम ने सुबह से लाइन में लगे किसानों को अचानक टोकन नहीं देने की घोषणा की। दिन भर से लाइन में लगे किसान इससे नाराज हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसानों के नारेबाजी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुच गए और वे किसानों पर डंडे चलाना शुरू कर दिए। पुलिस और प्रशासन का रूप देख कर किसान इधर-उधर भागते हुए नजर आए। किसानों का आरोप है कि इस तरह का माहौल बनाकर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। विरोध करने पर अब प्रशासन डंडे मार रहा है। ऐसे में किसान दो तरफा मार झेल रहा है।

हालांकि प्रशासन ने लाठी चार्ज की घटना से इनकार किया है। रीवा प्रशासन ने कहना है कि करहिया मंडी रीवा में एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और जिला प्रबंधक मार्कफेड शिखा वर्मा द्वारा खाद का वितरण कराया गया। शाम के समय कुछ किसानों ने आक्रोशित होकर खाद का वितरण कर रहे अधिकारियों के कमरे बंद कर दिए। जिसके चलते भीड़ को वहां से भगाया गया और तहसीलदार, नायब तहसीलदार और मार्कफेड के अधिकारियों को बाहर निकाला गया है।

समितियों में खाद न पहुचने से बन रहे हालात

जो जानकारी आ रही है उसके तहत रीवा औऱ मऊगंज जिले को मिलाकर 148 सेवा सहकारी समितियां है लेकिन इन सेवा सहकारी समितियां में समय से खाद न पहुंचने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। मंडियों में महिलाएं-पुरुष आधी रात तक यूरिया खाद के लिए लाइन में लग रहे हैं। यह आलम पूरे जिले में है। सेवा सहकारी समितियां में समय से खाद उपलब्ध होती तो यह स्थिति निर्मित ही नही होती।

किसान नेता ने जताया आक्रोष

संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा के शिव सिंह ने जारी बयान में कहा कि करहिया मंडी रीवा में विगत कई दिनों से रात दिन खाद के लिए लाइनों में बैठे एवं पड़े किसानों पर जिला प्रशासन की उपस्थिति में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने की घटना देर रात सामने आई है जो बेहद निंदनीय है। किसान इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के साथ है और चर्चा करके जरूरी कदम उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *