बताया जा रहा है कि गांव के अहमद अली नाम के व्यक्ति के खेत में मदन सिंह (50) मोटर पंप निकालने उतरा था. लेकिन वह डूब गया. इसके बाद देवलाल सिंह (45) उसे बचाने के लिए कुएं में उतरा। वह भी डूब गया
अनूपपुर के जमुड़ी गांव में मोटर पंप कुएं से मोटर पंप निकालने उतरे दो किसानों की मौत हो गई. कुएं में बचाने उतरे तीसरे किसान को महिलाओं ने बचा लिया। यह घटना रविवार, 25 सितंबर को सुबह 5 बजे हुई. हादसे के बाद मौके पर तहसीलदार और पुलिस पहुंची। दोनों किसानों के शव बाहर निकाले गए. ग्रामीणों ने कुएं में जहरीली गैस होने की संभावना जताई है.
बताया जा रहा है कि गांव के अहमद अली नाम के व्यक्ति के खेत में मदन सिंह (50) मोटर पंप निकालने उतरा था. लेकिन वह डूब गया. इसके बाद देवलाल सिंह (45) उसे बचाने के लिए कुएं में उतरा। वह भी डूब गया.
दोनों के बाहर न आने के पर वहां मौजूद बोधन सिंह (45) जो मदन सिंह का भाई है. वह भी कुएं में उतरा। लेकिन घबराहट होने से उसने आवाज लगाई। इसके बाद खेत में धान का रोपा लगा रही महिलाओं ने रस्सी डालकर बोधन सिंह को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार और पुलिस घटना स्थल पहुंची। उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दी. इसके बाद टीम ने दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला।
एसडीओपी ने कहा कि दो लोगों की कुएं में डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी और पुलिस दल मौके पर पहुंचा। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाल लिया है. प्राथमिक तौर पर दोनों की मौत कुएं में डूबने से हुई है.