Site icon SHABD SANCHI

शहडोल जिले में उल्टी-दस्त से दो लोगो की मौत, एक दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती

शहडोल। एमपी के शहडोल जिला अंतर्गत बुढार ब्लॉक के कादौडी गांव में बीमारी गांव के लोग बीमारी से परेशान है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत गांव में एक सप्ताह के अंदर उल्टी और दस्त से बीमार दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोगो को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उल्टी-दस्त से बीमार रामचरित अहिरवार और रामदास अहिरवार की मौत हुई है। दोनों मृतक ग्राम बाजार टोला और करही टोला कादौडी गांव के रहने वाले थे।

पहुची स्वास्थ विभाग की टीम

कादौड़ी गांव में फैली बीमारी की जानकारी लगने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा टीमें गांव में पहुची है और गांव के लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं। गांव में दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही लोगो को जागरूक किया जा रहा है कि वे गंदा पानी का उपयोग पीने एवं नहाने आदि में न करे। विषेशज्ञों का मानना है कि गंदा पानी का उपयोग करने से गांव के लोगों में पेट की बीमारी बड़ रही है। जिससे उन्हे उल्टी-दस्त आने के साथ बीमारी उनकी जान तक ले रही है।

गंदा पानी हानिकारक

बारिश के मौसम में पानी के जो भी जलस्रोत है वहां गंदा पानी पहुच रहा है। जिसका उपयोग लोग कर रहे है, जबकि यह पानी स्वस्थ के लिए कतई ठीक नही है। लोगो को इस समय पानी को उबाल कर और अच्छी तरह से छानकर पीना चाहिए। जिससे पानी में मौजूद वैक्टिरिया नष्ट हो सकें और बीमारी से बचाव हो सकें।

Exit mobile version