रीवा-मऊगंज में आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत, कई घायल

lightning

Two people died due to lightning in Rewa-Mauganj: रीवा और मऊगंज जिले में आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा बकरियां भी इसकी चपेट में आ गईं। वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़िया निवासी साहिल कुशवाहा बारिश और आंधी तूफान आ जाने के कारण खेत में चर रहीं बकरियों को लेने गया था। इसी दौरान वह खजूर के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, तभी अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर मऊगंज जिले में एक गर्भवती महिला भी आकाशीय बिजली की चपेट में आई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। इसके अलावा रीवा जिले के गुड़ सहित मऊगंज जिले के अन्य स्थानों में करीब आधा दर्जन लोग गाज गिरने से घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *