Site icon SHABD SANCHI

Bhopal: जमीनी विवाद में दो लोगों को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर मौत

bhopal crime

bhopal crime

नजीराबाद टीआई हरिशंकर वर्मा ने बताया कि शुक्ला गांव में मांगीलाल गुर्जर पूर्व सरपंच के परिवार से है। रंगलाल और जसमल वर्तमान सरपंच के परिवार से थे। मांगीलाल गुर्जर के एक रिश्तेदार ने रंगलाल और जसमल गुर्जर को ट्रैक्टर से कुचल डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र नजीराबाद में ट्रैक्टर चढ़ाकर दो लोगों की हत्या कर दी गई है। शनिवार 11 मई की सुबह लगभग 10 बजे पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के परिवार के लोग आमने-सामने आ गए। सब्बल, कुल्हाड़ी और डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। यह घटना नजीराबाद के शुक्ला गांव की है। सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों परिवार में पुराना विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।

दो की मौत और दो की हालत गंभीर

नजीराबाद टीआई हरिशंकर वर्मा ने बताया कि शुक्ला गांव में मांगीलाल गुर्जर पूर्व सरपंच के परिवार से है। रंगलाल और जसमल वर्तमान सरपंच के परिवार से थे। मांगीलाल गुर्जर के एक रिश्तेदार ने रंगलाल और जसमल गुर्जर को ट्रैक्टर से कुचल डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें बैसरिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसके बाद उन्हें वहां से हमीदिया रेफर किया गया है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. अभी दोनों पक्षों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Exit mobile version