MP कांग्रेस में दो-दो PCC अध्यक्ष? क्या है पूरा मामला हम बताते हैं

MP Congress

MP Congress: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में न भूलने वाली हार के बाद कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने मध्य प्रदेश की कमान यंग ब्रिगेड के हाथों में सौंप दी है. आलाकमान ने कमलनाथ की जगह में जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

MP Politics: कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐसी हार हुई कि हार कोई भौचक्का रह गया. खुद कांग्रेस भी इस हार को अभी तक पचा नहीं पाई है. जिसके बाद कांग्रेस कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को अपना प्रदेश अध्यक्ष बनाया। प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद जीतू पटवारी पूरे लव-लस्कर के साथ पदभार भी ग्रहण कर ली. लेकिन इतने सब के बाद भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपना BIO नहीं बदला है.

विश्वास न हो रहा हो तो आप फोन उठाओं ट्विटर खोल के कमलनाथ का ट्विटर हैंडल चेक करो, फिर ऐसे ही जीतू पटवारी का देख लो इन दोनों राजनेताओं के ट्विटर हैंडल पर साफ लिखा है- President, MP Congress. अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या दोनों ही कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सभाल रहे हैं? दूसरा ये भी हो सकता है कि शायद कमलनाथ को ये चेंज करने का समय न मिला हो.

जीतू पटवारी पदभार संभल चुके हैं

जीतू पटवारी भले ही विधायकी का चुनाव हार गए हो लेकिन पार्टी उनपर अभी भी संभावनाएं तलाश रही है. लोकसभा चुनाव होने में बास कुछ ही समय का वक़्त बचा है. ऐसे में कांग्रेस उन्हें प्रदेश का पार्टी प्रमुख बनाकर युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. अब देखना ये होगा कि जीतू पटवारी अपने दायित्वों का निर्वाहन कैसे करते हैं, और आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सफलता दिलाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *