इस विवाद के वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘कमलनाथ समर्थक द्वारा दिग्विजय सिंह को गाली बकने को लेकर पीसीसी में जमकर चली मुक्केबाजी। कुर्सियां भी फेंकी गईं. बीच-बचाव करने आए कमलनाथ समर्थक एक नेता को भी लात-घूसे पड़े.
भोपाल में 29 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में दो पार्टी पदाधिकारी आपस में भिड़ गए. दोनों में धक्का-मुक्की हो गई. इतना ही नहीं एक-दूसरे पर कुर्सी भी फेंकी। वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने दोनों को अलग किया। इस विवाद का वीडियो भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
दरअसल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान विधानसभा चुनाव में मिली हार पर चर्चा कर रहे थे. सीनियर लीडर्स को हार के लिए जिम्मेदार ठहराने पर प्रदीप और शहरयार में कहासुनी होने लगी. दोनों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. प्रदीप ने कुर्सी उठा ली. इस झड़प में शहरयार गिर गए.
भाजपा ने कसा तंज
इस विवाद के वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘कमलनाथ समर्थक द्वारा दिग्विजय सिंह को गाली बकने को लेकर पीसीसी में जमकर चली मुक्केबाजी। कुर्सियां भी फेंकी गईं. बीच-बचाव करने आए कमलनाथ समर्थक एक नेता को भी लात-घूसे पड़े.
प्रदीप अहिरवार का कहना है कि विवाद नहीं हुआ. बस बातचीत ही हो रही थी. वो व्यक्ति दलित विरोधी है. मैं अपनी बात कह रहा था, तो वह लड़ने पर उतारू हो गया.