रीवा. प्रदेशभर के नर्सिंग कॉलेजों में पाई गई अनियमितता के बाद शासन ने सख्ती दिखाई है। जिसका असर रीवा में भी देखने को मिला है। प्रशासन ने जिले के दो नर्सिंग कॉलेजों को सील कर दिया है, इसमें से एक शासकीय कॉलेज है। इस कार्रवाई के बाद नर्सिंग कॉलेज संचालकों में हडक़ंप मच गया है। बतादें कि न्यायालय के आदेश पर नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच कराई गई थी जिसमें शासकीय नर्सिंग कॉलेज व स्वास्तिक नर्सिंग कॉलेज रायपुर कर्चुलियान निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए थे।
मुख्यमंत्री ने सील करने के लिए दिए आदेश
बतादें कि प्रदेश के सभी 66 अनसूटेबल नर्सिंग कॉलेजों को मुख्यमंत्री ने सील करने के लिए आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में आदेश रीवा पहुंचते ही कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर एसडीएम वैशाली जैन के नेतृत्व में टीम मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंची। और नर्सिंग कॉलेज में कर्मचारियों के आवश्यक दस्तावेजों को बाहर निकालकर उन्हें सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, अस्पताल अधीक्षक डा. राहुल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जबकि रायपुर कर्चुलियान में स्वास्तिक कॉलेज को भी अधिकारियों की टीम ने सील कर दिया है।
रीवा के दो नर्सिंग कॉलेज शामिल
इस संबंध में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन ने बताया कि अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को सील करने के संबंध में शासन से आदेश जारी हुआ था। इस सूची में रीवा के दो नर्सिंग कॉलेज भी शामिल थे। जिसमें एक शासकीय नर्सिंग कॉलेज भी है। जिसे आदेश का पालन करते हुए सील किया गया है। बताया जा रहा है कि नर्सिंग कॉलेजों का नए सिरे से भौतिक सत्यापन किया जाना है। इसके लिए शासन द्वारा आदेश जारी किए हैं और स्वास्थ्य विभाग इनका भौतिक सत्यापन करेगा, जिसमें निर्धारित मापदण्डों की जांच की जाएगी।