एमपी को सौगात! इस जिले में बिजली के दो नए सब स्टेशन ऊर्जीकृत

Ujjain District

Ujjain MP News | मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) के लोगो के लिए गुड न्यूज़ सामने आ रही है। एमपी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP Paschim Kshetra Vidyut Vitran Company) ने उज्जैन जिले (Ujjain District) में आरडीएसएस के तहत 33/11 केवी के 5-5 एमवीए क्षमता के दो नए सब स्टेशन तैयार किए हैं।

उज्जैन ग्रामीण के तहत शंकरपुर और बड़नगर के लोहारिया के ये दोनों ही सब स्टेशन मंगलवार को प्रोटोकॉल के तहत ऊर्जीकृत कर दिए गए।

यह भी पढ़ें: Ajmer Hotel Fire Video: होटल में आग लगने से एक बच्चे समेत 4 जिंदा जले

ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने इसके लिए कार्मिकों को बधाई दी हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आरडीएसएस के तहत उज्जैन जिले के दोनों सब स्टेशन क्रमश 2.62 करोड़, 1.88 करोड़ की लागत से तैयार किए गए हैं।

प्रबंध निदेशक सिंह ने जानकारी दी है कि शंकरपुरा सब स्टेशन से उज्जैन शहर के सीमावर्ती इलाकों के बिजली उपभोक्ताओं के साथ ही आगामी सिंहस्थ के श्रद्धालुओं को भी फायदा मिलेगा। वहीं लोहारिया के सब स्टेशन से ग्रामों के घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही कृषि उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश का मौसम: अब रात भी सताएगी

इन सब स्टेशनों के निर्माण में मुख्य अभियंता बीएल चौहान, अधीक्षण अभियंता पीएस चौहान की सराहनीय भूमिका रही। उपरोक्त दोनों सब स्टेशन मिलाकर उज्जैन जिले में अब 33/11 केवी के कुल 190 सब स्टेशन हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *