Two members of inter-district thief gang arrested in Mauganj: मऊगंज में नईगढ़ी पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 1 लाख 73 हजार रुपए की दो बाइक बरामद की हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भलुहा मोड़ से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने नईगढ़ी और गढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की पहचान रीवा निवासी 20 वर्षीय सनोज गोंड और सतना निवासी 30 वर्षीय शिवलाल गोंड उर्फ लंबू के रूप में हुई है। नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपियों से चोरी का माल और दो बाइक बरामद की गई हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।