Site icon SHABD SANCHI

महाकुंभ से लौट रहे दो मेडिकल छात्र दुर्घटना में घायल, हाईवें में हुई घटना

रीवा। मनगंवा-प्रयागराज मार्ग गढ़ थाना अंतर्गत परासी गांव के पास बाइक सवार दो मेडिकल छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए। घायल छात्रों को पहले गंगेव अस्पताल और फिर रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के तहत घायल छात्र प्रशांत मिश्रा एवं शुभम पयासी रीवा श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के छात्र है। वे दोनो बाइक से प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए थे और रात में रीवा लौट रहे थे। हाइवे में वे सड़क हादसे का शिकार हो गए। ज्ञात हो कि महाकुंभ के चलते इन दिनों हाइवें मार्ग में वाहनों का दबाब बना हुआ है। लगातार सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही है। ज्ञात हो कि संप्ताहिक अवकाश पर कुंभ यात्रियों की संख्या और ज्यादा बढ़ रही है। इससे न सिर्फ जगह-जगह जाम की स्थित बन रही बल्कि दुर्घटनाए भी हो रही है।

Exit mobile version