रीवा। इन दिनों रीवा की सियासत गरमाई हुई है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री निवास तिवारी की प्रतिमा लगाए जाने से लेकर शुरू हुआ जुबानी जंग रीवा में थमने का नाम नही ले रहा है। तो वही बीजेपी सांसद और विधायक के बयान को लेकर अब रीवा कांग्रेस पार्टी में मानो उबाल आ गया है। कांग्रेस पदाधिकारी लगातार उस बयान का विरोध कर रहे है, जो कि मुख्यमंत्री की सभा में सांसद जनार्दन मिश्रा और विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर दिए है।
मौलाना पर बोले कांग्रेसी नेता
रीवा जिले के त्यौथर में 19 सिंतबर को आयोजित सभा में विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर एक बयान दिए। यह बयान इन दिनों वायरल है। जिसमें वे दिग्विजय सिहं को मौलाना जी कह कर सम्बोधित किए। यह बयान आने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने प्रतिक्रिया दिए तो वही दिग्विजय सिह का बयान भी अब सामने आया हैं। जिसमें उन्होने कहा कि पुत्र कपूत हो सकता है, लेकिन पिता कभी कुपिता नही हो सकता है। उन्होने लिखा कि ईश्वर सिद्धार्थ को सद्र्रबुद्धि दें।
हूरने पर अपत्ति
त्यौथर की सभा में रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा का एक बयान भी सामने आया था। जिसमें वे विधायक सिद्धार्थ तिवारी का समर्थन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हूर डालने तक की बात कह डाली। उनका यह बयान कार्यक्रम के दौरान चर्चा में तो बना, अब कांग्रेस नेता इस पर मुखर है। उनका कहना है कि विधायक और सांसद का बयान किसी भी तरह से ठीक नही है।
एनएसयूआई ने दी चेतावनी
रीवा में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, एनसएसयूआई ने रविवार को भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा और त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने कोठी कंपाउंड स्थित भगवान शंकर मंदिर में दोनों नेताओं की तस्वीर रखकर सद्बुद्धि यज्ञ किया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि सांसद जनार्दन मिश्रा और विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ‘मौलाना’ कहकर संबोधित किया। यही नहीं, सांसद ने दिग्विजय सिंह को “हुरने” की धमकी तक दे डाली। जो कि बेहद असंवेदनशील और असभ्य भाषा है, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उनका यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके गुरु पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. पंडित श्रीनिवास तिवारी का अपमान है। बीजेपी नेता अपना बयान सही नही करते है तो एनएसयूआई इसी तरह से विरोध दर्ज करवाऐगी।
विधायक अभय मिश्रा ने ली चुटकी
सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने भी सांसद के बयानों को लेकर बोलते हुए चुटकी लिए। विधायक ने रीवा सांसद को न्यौता देते हुए सेमरिया विधानसभा के बच्चों को नहलाने की अपील किए। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा के कुछ बच्चे 4 दिन से नहीं नहा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि हम सांसद जी के हाथ से ही नहाएंगे। वे बहुत अच्छे से नहलाते हैं। इसलिए सांसद जनार्दन मिश्रा से अनुरोध है कि सेमरिया विधानसभा के लिए सयम निकाले और वहां के भी बच्चों को नहला कर उनकी इच्छा पूरी करें।