Site icon SHABD SANCHI

एमपी के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ से दो की मौत, कई श्रद्धालु अचेत

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में कावंड यात्रा निकलने से पहले ही बड़ा हादसा हो गया और कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मच जाने के कारण दो लोगो के मौत की जानकारी सामने आ रही है, इतना ही नही कई श्रद्धालु अचेत हो गए और उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, हांलाकि घटना को लेकर अधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है।

बुधवार को निकल रही है कावड़ यात्रा

जानकारी के तहत कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक कांवड़ यात्रा बुधवार को निकल रही हैं। इस यात्रा में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा समेत तमाम श्रद्धालुओं के शामिल होने की जानकारी आ रही है। तो वही इस यात्रा में शामिल होने के लिए एक दिन पहले से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे। उम्मीद और व्यवस्था से ज्यादा भीड़ बढ़ जाने के कारण भीड़ बेकाबू हो गई और कई स्थानों पर अफरातफरी का माहौल बन गया। भगदड़ के बीच 3 लोग नीचे गिर गए। इनमें से दो की दबने से मौत हो गई। जानकारी के तहत 8 से 10 लोग बेहोष हो गए। बताया जाता है कि भीड़ में दब जाने के कारण उनका दम घुटने लगा और वे चक्कर खाकर गिर गए। बेहोष हुए लोगो को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुबेरेश्वर धाम के आसपास इतनी ज्यादा भीड़ हो गई कि घायलों को जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर लाने में घंटो का समय लग गया।

सीएम ने दिए निर्देश

कुबेरेश्वर धाम में घटी घटना की जानकारी लगने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सभी अधिकारियों को हर संभव मदद के लिए निर्देश दिए गए है। उन्होने कहा कि घटना दुखद है और ऐसी घटना की पुर्नरावृत्ति न हो, इसके लिए अधिकारियों को जरूरी व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए गए है।

Exit mobile version