Mine collapse in Singrauli: सिंगरौली जिले में छूही खदान धसने की एक और घटना सामने आई है। चितरंगी के गढ़वा थाना क्षेत्र के हरमा गांव के समीप खैरहनी पहाड़ी में छूही खदान में यह हादसा हुआ है। जिसमें एक महिला और एक पुरुष सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक और दो महिला गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी में चल रहा है। दोनों मृतक और सभी घायल चितरंगी थाना के ग्राम गांगी नटवाही टोला के निवासी हैं। छूही खदान धसने की खबर से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई। दरअसल आसपास के लोग खदान में छुही खोदने के लिए जाते हैं।
इनकी हुई मौत, ये हुए घायल
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी नौडिहवा क्षेत्र के हरमा गांव स्थित वन अभयारण्य चौकी के पास खैरानी के पहाड़ी में बुधवार की शाम करीब 4 बजे डेढ़ दर्जन महिलाएं एवं पुरुष छूही खोदने गए थे। छूही खोदते समय खदान धंस गई जिससे खदान के अंदर छूही खोद रहे कृष्णा कोल पिता सोनई कोल (38 ), सीमा देवी केवट पति रामगणेश केवट (30 ) की घटना स्थल पर ही मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं हादसे में पूजा केवट पिता अमृतलाल केवट (16 ) और कुशुुमकली केवट पति रामसेवक केवट (36) घायल हैं। वहीं एक बालक मंगला कोल पिता समारू कोल भी हादसे की चपेट में आ गया था। सभी घायलों को उपचार के लिए चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है।
जेसीबी मशीन से राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गढ़वा टीआई अनिल पटेल, नौडिहवा चौकी प्रभारी उदय चन्द करिहार सहित अन्य स्टाफ घटना स्थल पहुंच गए। खदान में JCB मशीन की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं उदय चन्द्र करिहार चौकी प्रभारी नौडिहवा ने बताया कि खैरहनी में छूूही खदान धंसकने से दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोगों को चोटें आई हैं। खदान में करीब एक दर्जन से अधिक लोग गए हुए थे।
Visit our youtube channel: shabd sanchi