राजधानी भोपाल में महाराणा प्रताप की जयंती उत्सव के दौरान नगर निगम की हाईड्रोलिक लिफ्ट गिर गई। रविवार को दोपहर 1.20 बजे हुए इस हादसे में वार्ड 66 से कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत और उनके मामा घायल हुए हैं। बतादें कि क्षत्रिय समाज के लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए एमपी नगर चौराहे पर एकत्र हुए थे। जहां नगर निगम की हाईड्रोलिक लिफ्ट के जरिए नेता और समाज के लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर रहे थे। इस दौरान पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत अपने मामा ऋषि सिंह राजपूत के साथ हाईड्रोलिक लिफ्ट में सवार होकर 20 फीट ऊपर प्रतिमा तक पहुंचे। इसी बीच लिफ्ट की बेल्डिंग टूट गई जिससे वह नीचे गिर गई। हादसे में पार्षद जितेंद्र सिंह का पैर में फ्रैंक्चर हुआ है, जबकि उनके मामा को मामूली चोट आई है। पार्षद जितेंद्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जिम्मेदारों को सस्पेंड करने की मांग
हादसे में घायल पार्षद के मुताबिक राजपूत समाज प्रगति मंडल जयंती पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का माल्यार्पण करने गए थे। इस दौरान हाईड्रोलिक लिफ्ट का बैल्डिंग टूटने से हम गिर गए। जिससे उसमें मौजूद लोगों को चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि इसमें नगर निगम भोपाल की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसकी जांच की जाना चाहिए। नगर निगम की जो भी मशीन हैं, जैसे कि हाईड्रोलिक लिफ्ट, जेसीबी मशीन सहित अन्य सभी इक्वीपमेंट की जांच की जाना चाहिए। इनके फिटनेस सर्टीफिकेट की जांच की जाना चाहिए। संबंधित अधिकारियों को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच की जाना चाहिए।
Visit our youtube channel: shabd sanchi